जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में चल रहे सियासी घमासान के बीच बुधवार देर शाम मौसम ने भी एकाएक करवट ली. जैसलमेर के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहर में उठी तेज आंधी ने इलाके को धुंधला सा कर दिया.
वीडियो में दिख रहीं तस्वीरें जैसलमेर के ग्रामीण इलाके की हैं. जहां सोनार किले से दिन भर की तेज गर्मी के बाद तूफान उठा और आसमान से लेकर धरती तक को धूल से ढक दिया. इस दौरान एकाएक चारो तरफ अंधेरा छा गया और सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी होने लगी.
यह भी पढ़ेंः पाली : तेज आंधी में गिरा बिजली का पोल, चपेट में आने से युवक गंभीर घायल
ऐसे में वाहनों की हेड लाइट चालू कर दी गई. सियासी बवंडर के केन्द्र बने जैसलमेर में भले ही हालातों ने सरकार को परेशानी में डाल रखा हो. लेकिन जैसलमेर वासियों के लिए ये तूफानी हवाएं गर्मी से राहत देने वाली थी. तेज आंधी से किसानों के चेहरे पर चिंता छा गई है, लेकिन इसके साथ ही किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही इन्द्र देवता मेहरबान होगें और बारिश होगी.
इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के अजमेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, दौसा, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़, बूंदी, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, करौली, भीलवाड़ा, राजसमंद सहित कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.