जैसलमेर. प्रतियोगिता का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की घोषणा के बाद हुई. इस राज्य स्तरीय की बैडमिंटन की प्रतियोगिता में 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के विभिन जिलों से आए कुल 350 खिलाड़ी भाग ले रहे है. जैसलमेर इस बार राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिया की मेजबानी कर रहा है. इस मौके पर जिला कलेक्टर नामित मेहता, सभापति कविता खत्री, पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
पूनमसिंह स्टेडियम मैदान में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन समाहरोह में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने सबसे पहले सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों से परिचय किया. मंत्री मोहम्मद ने बैडमिंटन प्रतियोगिता की आगाज की घोषणा की. उसके बाद प्रदेशभर से आए सभी खिलाड़ियों ने परेड कर सलामी दी और मंत्री ने खेल प्रतियोगिता का झंडारोहण किया.
पढे़ं- अलवर में क्राइम ग्राफ कम करने के लिए बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था, RAC की होगी तैनाती
उसके बाद जैसलमेर की संस्कृति से रबरू करवाने के लिए बालिकाओं ने शानदार राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया. जिसने वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया. इस मौके पर केबिनेट मंत्री ने आए हुए सभी खिलाडियों का प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की. साथ ही खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की.
पढे़ं- अलवर के बहरोड़ में ट्रेलर चढ़ा ट्रैक्टर के ऊपर, बड़ा हादसा टला
मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को विश्व विख्यात पर्यटन नगरी जैसलमेर भ्रमण करने की हिदायत दी. वहीं जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जैसलमेर भ्रमण के दौरान खिलाड़ियों के लिए प्रशासनिक सहायता के लिए वे यथासंभव प्रयास करेगें. प्रतियोगिता के सभी मैच विस्तार कॉलोनी में बनायें गये नए बैडमिटंन कोर्ट मे खेले जाएगें.