जैसलमेर. पाकिस्तानी हिंदू विस्थापित लंबे समय से भारतीय नागरिकता की राह देख रहे हैं. भारतीय नागरिकता के अभाव में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जैसलमेर में रहने वाले पाक विस्थापितों को जल्द से जल्द भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए प्रशासन ने दो दिवसीय स्पेशल नागरिकता शिविर का आयोजन किया है. जिन पाक विस्थापितों को भारत में आये 7 साल पूरे हो गए हैं वो नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नागरिकता के लिए पाक विस्थापित 10 जुलाई और 11 जुलाई को आवेदन कर सकते हैं. जिला मुख्यालय पर किसान भवन में जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में स्पेशल शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में भारतीय नागरिकता के आवेदन लिए जा रहे है. प्रशासन की इस पहल के बाद पाक विस्थापितों में खुशी की लहर है.
जैसलमेर कलेक्टर आशीष मोदी खुद इस स्पेशल नागरिकता शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पाक विस्थापितों से बातचीत भी की. पाक विस्थापितों ने नागरिकता के लिए आवेदन करने के बाद खुशी जाहिर की और केंद्र, राज्य सरकार का आभार जताया.
पाक विस्थापितों के नेता नाथूराम भील ने बताया कि पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसकी वजह से वो मजबूरन अपना सब कुछ छोड़कर भारत आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद वो भारतीय नागरिक हो जाएंगे और उन्हें सभी सरकारी सुविधाएं मिल सकेंगी. जैसलमेर में 3500 से 4000 पाक विस्थापित रहते हैं. जिसमें से 2005 में लगभग 1300 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिल गई थी और 2200 से 2500 पाक विस्थापितों को अब तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है.