जैसलमेर. स्वर्णनगरी स्थित सूर्यगढ़ होटल में आज बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी विवाह के बंधन में बंधेंगे. जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं, इस शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां यहां पहुंच चुकी हैं. जिसमें मुख्य रुप से जूही चावला उनके पति जय मेहता, करण जौहर, शाहिद कपूर समेत अन्य लोग शामिल हैं. हालांकि कियारा आडवाणी की बचपन की दोस्त और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रविवार को कुछ देर के लिए सूर्यगढ़ होटल आई थीं और फिर वो लौट गई थी.
वहीं, सोमवार को मेहंदी की रस्म के बाद भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें मेहमानों के साथ ही परिवार के लोग भी जमकर झूमे. इस दौरान दूल्हे सिद्धार्थ मल्होत्रा और दुल्हन कियारा आडवाणी ने भी परफॉर्मेंस दी. साथ ही दोनों के परिजन भी जमकर शादी की गीतों पर डांस करते दिखे. बताया गया कि संगीत कार्यक्रम की प्ले लिस्ट में काला चश्मा, नचदे ने सारे जैसे लोकप्रिय गीतों के साथ ही जुग जुग जियो रंगी सारी, गुलाबी चुनरिया, डिस्को दीवाने और अन्य कई गीत बजाए गए.
इसे भी पढे़ं - Sidharth Kiara Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में परोसी जाएंगी 10 देशों की 100 डिशेज, यहां देखें लिस्ट
इन्होंने भी दी परफॉर्मेंस - सूत्रों के अनुसार होटल सूर्यगढ़ में शादी के संगीत कार्यक्रम में डीजे गणेश की बीट पर दूल्हा-दुल्हन के अलावा दोनों के परिवार के सदस्यों समेत शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आए मेहमानों ने भी जमकर डांस किया. जिसमें मुख्य रूप से शाहिद, मीरा, करण जौहर और जूही चावला सहित अन्य मुख्य रहे. इसके साथ ही विशेष रूप से बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी ने भी अपने जीजी और दीदी के लिए संगीत कार्यक्रम के दौरान एक स्पेशल डांस परफॉर्म किया. गौरतलब है कि कियारा के भाई मिशाल आडवाणी खुद एक रैपर कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर है.
संगीत समारोह में बिगड़ी सिद्धार्थ के पिता की तबीयत- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीबुड एक्टर्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के संगीत समारोह के दौरान सोमवार रात अचानक सिद्धार्थ के पिता सुनील मल्होत्रा की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद संगीत समारोह को बीच में रोकना पड़ा. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत ही होटल रूम में ले जाया गया जहां होटल में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ के पिता सुनील मल्होत्रा को बीपी की प्रॉब्लम के कारण उल्टी होने लगी थी. इस दौरान अपने पिता के साथ सिद्धार्थ और कियारा भी रूम में चले गए और परिवार के साथ करीब एक घंटे तक बाहर नहीं आए. हालांकि, पिता की तबीयत सही होने और सब कुछ नॉर्मल होने के बाद समारोह दोबारा शुरू हुआ. उसके संगीत समारोह रात करीब 2.30 बजे तक चला.