पोकरण (जैसलमेर). केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर कई प्रकार के अभियान चलाती है, लेकिन धरातल पर इसका परिणाम शून्य नजर आ रहा है. शहर के ऐसे कई सार्वजनिक स्थान है, जहां पर सफाई किए कई महीने बीत गए, लेकिन नगरपालिका इसकी ओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रही है. शहर के सबसे बड़े राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में जाने पर लगता है कि कहीं कचरा संग्रहण केन्द्र पर आ गए हैं. विद्यालय के मैदान में काफी समय से सफाई नहीं होने के कारण पॉलीथिन, रद्दी अखबारों के ढेर लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर में CID-CB और ATS की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का संदिग्ध जासूस पकड़ा
विद्यालय के मैदान में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. विद्यालय का मुख्य द्वार काफी समय से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण द्वार खुला होने पर दिन भर पैदल राहगीरों का आना जाना लगा पड़ता है. ऐसे में कई बार आवारा पशुओं के झगड़े के कारण राहगीर चोटिल भी हो जाते हैं, लेकिन विद्यालय प्रशासन स्कूल के गेट को ठीक नहीं करवा रहे हैं.
स्टेडियम की सीढ़ियां पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में बने स्टेडियम की सीढ़ियां पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन नगरपालिका अथवा विद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. पूर्व में पालिका द्वारा चारदीवारी का निर्माण करवाया गया था. वहीं स्टेडियम की मरम्मत करना भूल गए. जिसके तहत रात्रि में यहां शराबियों का अड्डा बना रहता है और आस पड़ोस में रहने वाली आम जनता को भी डर का सामना करना पड़ता है.
ठेला संचालक फैला रहे हैं मैदान में कचरा
शहर में कोरोना महामारी के बाद आमलोगों में व्यापार को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बेरोजगारी से उभरने के लिए छोटे व्यापारी ठेले लगाकर अपना भरण पोषण कर रहे हैं, लेकिन सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यापारी कचरे को ऐसे ही रोड पर और विद्यालय के मैदान में डाल रहे हैं. जिसके चलते दिन भर मैदान में गंदगी का ढेर लगा रहता है. नगरपालिका इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिसके कारण स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.
शौचालय का अभाव
शहर के जयनारायण व्यास सर्किल से लेकर केंद्रीय बस स्टैंड तक किसी भी प्रकार के शौचालय नहीं लगाने के कारण आम लोग शौच करने के लिए मैदान का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में दिन भर सुअरों के झुंड मैदान में गंदगी फैला रहे है. साथ ही गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं. ऐसे में बीमारियों को फैलने से नहीं रोका जा सकता है.