पोकरण (जैसलमेर). पोकरण के पास एक सड़क हादसे में स्कूली बस पलट गई. बस में सवार 20 स्कूली बच्चों सहित तीन शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक जयपुर स्थित एक निजी विद्यालय के स्कूली बच्चों सहित अध्यापक जैसलमेर शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे थे. तभी अचानक बीच रास्ते में पोकरण-जैसलमेर मार्ग के टोल प्लाजा के पास स्कूल बस पलट गई.
बता दें कि शैक्षणिक भ्रमण के लिए जा रही बस में स्कूल की दो अलग-अगल बसों में 100 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद सभी घायलों का पोकरण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. यहां सभी का उपचार जारी है. एक शिक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. फिलहाल सभी घायल सुरक्षित और खतरे से बाहर हैं.
पढ़ें: राजस्थान क्रिकेट के मुखिया बन गए वैभव गहलोत
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पोकरण पुलिस, सीओ मोटाराम चौधरी और थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को चिकित्सालय लाया गया. ऐसा कहा जा रहा है कि सड़क हादसा सुबह के समय बस चालक को झपकी आने से हुआ.