पोकरण (जैसलमेर). शहर में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने लगा है. जिसको रोकने के लिए प्रशासन के साथ-साथ भामाशाह भी सजग दिखाई दे रहे हैं. जैसलमेर के भामाशाह मनोहर सिंह भाटी और उनके पुत्र जेएनवीयू जोधपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल सिंह भाटी की ओर से पोकरण के राजकीय अस्पताल में सैनिटाइजर मशीन लगवाई है.
जिसमें अस्पताल में प्रवेश करने वाले मरीजों और उनके साथ आने वाले लोग सैनिटाइज हो सकेंगे. जिससे चिकित्सालय में आने वाला डॉक्टर, चिकित्साकर्मी भी सैनिटाइज हो सकेंगे. जिससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में विशेष सहयोग मिलेगा.
ये पढ़ें- जैसलमेर राजकीय अस्पताल में लगा सैनिटाइजर चैंबर, 5 सेकंड में शरीर होगा सैनिटाइज
बता दें कि पोकरण शहर में पिछले सात दिनों में कोरोना के 28 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद शहर में प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगया गया है. वहीं वार्ड नम्बर 1, 7 और 8 को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन ने सभी जगहों पर नाकाबंदी कर दी है. इसके साथ ही लोगो से घरों में रहने की अपील भी लगातार की जा रही है.
कर्फ्यू और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करता नजर आ रहा है. वहीं जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी किरण कंग, प्रभारी दुर्गेश बिस्सा, पोकरण उपखण्ड अधिकारी अजय अमरावत भी लगातार शहर के भीतरी भागों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.