जैसलमेर. देश के मुखिया अशोक गहलोत शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर में थे और रविवार दोपहर को पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला के आवास पर उनसे मिलने के बाद जयपुर के लिए रवाना हुए.
इससे पहले गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हाल ही में हॉकर की हत्या के साथ ही पुलिस की ओर से पत्रकार की बेरहमी से पिटाई और प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों के सवाल पर जवाब देते हुए आरएसएस और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.
पढ़ें- जयपुरः आरोपी पपला के एनकाउंटर की तैयारी में राजस्थान पुलिस
वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आप पूरे देश में पत्रकारों पर हुए हमलें और बदसलूकी की घटनाओं को देखें चाहे वो गुजरात, राजस्थान, बिहार या उतरप्रदेश की हो जहां पत्रकारों की पिटाई हुई है वो आरएसएस और बीजेपी ने की है.
उन्होनें कहा कि कांग्रेंस की कार्यकर्ताओं की लोकतंत्र में गहरी आस्था है और वे पत्रकारों के साथ बदसलूकी नहीं करते बल्कि पत्रकारों के सवालों का अच्छे से जवाब देते है. यह बदसलूकी सिर्फ आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता करते है लेकिन उसके बाद भी पत्रकार मोदी-मोदी की रट लगाते रहते है.