जैसलमेर. जिले के पोकरण क्षेत्र के फलसूंड गांव में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
हादसे की सूचना मिलने पर फलसूंड थानाधिकारी देवकिशन जीनगर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को फलसूंड स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया. वहीं, शनिवार को देर रात होने पर परिजनों को शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द किया गया.
पढ़ें- बांसवाड़ा: जर्जर छात्रावास की छत गिरने से दो बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार भुर्जगढ़ निवासी सौभाग्य सिंह (22) पुत्र नखतसिंह, समंदर सिंह (21) पुत्र खेतसिंह निवासी परबतसर और कुंदन सिंह (20) पुत्र देवी सिंह राजपूत फलसूंड गांव से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भुर्जगढ गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान खुमाणसर गांव से निकलते ही विद्यालय के पास सड़क मार्ग पर सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बोलेरो गाड़ी चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में बोलेरो गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.