पोकरण (जैसलमेर). परमाणु नगरी पोकरण में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई. रैली के जरिए सीएए के समर्थन में सुबह से ही विधान सभा क्षेत्र के लोग शहर के भवानी पोल स्थित एक विद्यालय मैदान में पहुंचे. वहां से हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सीएए के समर्थन में रैली के रूप में रवाना हुए.
रैली में पोकरण विधान सभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया. रैली भवानी पोल से रवाना होकर गांधी चौक, सुभाष चौक, पंचायत समिति, पुलिस थाना, नगरपालिका, जयनारायण व्यास सर्किल, अंबेडकर सर्किल होती हुई पोकरण उपखंड कार्यालय पहुंची.
पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा का CAA के समर्थन में बड़ी सभा का ऐलान, मोदी को पत्र लिखकर मांगा समय
तारातर मठ मठाधीश महंत प्रतापपुरी के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. रैली के बाद महंत प्रतापपुरी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि भारत सरकार का यह फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह भारतवासियों के लिए कारगर साबित हो रहा है. जो लोग देश के दुश्मन बने हुए हैं. वह ही इस कानून का विरोध कर रहे हैं. वहीं पोकरण विधायक और कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की ओर से कानून के बारे में दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की एकता अखंड रही है और अखंड रहेगी.