जैसलमेर. जिले में वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए तथा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न मानकों में तीव्र गति हासिल करने के लिए जिले की ग्राम पंचायतों में वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन का कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी.
कलेक्टर ने बताया कि जिले की कुल 140 पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे और लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक जगह पर प्राप्त होगा. इस कार्यक्रम को जिला स्तर पर 'समृद्ध जैसाण' नाम दिया गया है.
नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जैसलमेर ने वित्तीय साक्षरता और समावेषन के तहत फरवरी 2019 में नीति आयोग के संकेतक के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था. जिला कलेक्टर ने बताया कि इस दिशा में अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने का प्रयास जारी है.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर में दर्द से 4 घंटे कहराती रही प्रसूता... फिर भी स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंची नर्स
उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मंगलवार से ग्राम पंचायतों में वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक पंचायत में इसके तहत शिविर लगाए जाएंगे. शिविरों में जन-धन योजना के अंतगर्त बैंक खाते खोले जाएंगे.
वहीं उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसमें मात्र 12 रुपए वार्षिक भुगतान पर 2 लाख रुपए तक का बीमा करवाया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की भी लोगों को जानकारी दी जाएगी तथा प्रयास किया जाएगा कि इन पंचायतों में कोई भी इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, जिससे इस बार फिर से नीति आयोग के संकेतक के तहत जैसलमेर जिला प्रथम स्थान प्राप्त करे.