पोकरण (जैसलमेर). पुलिस ने लॉकडाउन और कफ्र्यू के दौरान पोकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुटखे और जर्दे के गोदामों पर छापा मारा है. शनिवार देर रात तक यहां कार्रवाई चलती रही. इसके बाद गोदामों को सील कर दिया गया है और ताले लगाकर उन्हें बंद कर दिया गया. हालांकि कोई माल जब्त किया गया है या नहीं, इस बारे में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया गया है.
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग को मुखबीर ने सूचना दी कि पोकरण में कफ्र्यू के दौरान गुटखा और जर्दा ऊंचे दामों पर बिक रहा है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस निरीक्षक कांता सिंह ढिल्लो को कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
पढ़ेंः MSME इकाइयों में फैली अफवाह को सरकार ने नकारा, कहा- संक्रमित कार्मिकों पर कोई कार्रवाई नहीं
पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा और निरीक्षक कांतासिंह ढिल्लों के नेतृत्व में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापति पोकरण, दलपतसिंह चौधरी रामदेवरा, निरीक्षक अरविंद चारण बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ते के साथ सुभाष चौक पहुंचे. यहां एक व्यक्ति अधिक दाम में गुटखा बेच रहा था, जिस पर उसे दस्तयाब किया गया. इसके बाद कस्बे में अलग-अलग जगहों पर दो-तीन गोदामों पर छापे मारकर उनकी तलाशी ली गई.