पोकरण (जैसलमेर). प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान धार्मिक स्थली रामदेवरा में बाबा की समाधि के दर्शन के लिए आने वाले लोग और स्थानीय लोग को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस की पालना करने की बात भी कही जा रही है.
इस संबंध में रामदेवरा थाना अधिकारी दलपत सिंह चौधरी के नेतृत्व में रविवार को पूरे गांव में माइक लगाकर लोगों से अपील की गई कि वे मास्क लगा कर रहें अन्यथा पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान काटेगी. रविवार को बाबा की समाधि के दर्शन करने आने वाले जिन श्रद्धालुओं के मास्क नहीं लगे थे पुलिस ने उनका चालान काटा. इसके अलावा मुख्य मंदिर सड़क मार्ग के पास जिन दुकानदारों ने प्रतिबंधित पॉलीथिन थैली का प्रयोग कर रहे थे उसे भी पुलिस ने जब्त कर ली.
पढ़ें- कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले आने से स्थिति नियंत्रण के बाहर हो रही है. ऐसे में पुलिस लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है. ताकि इस संक्रमण की दूसरी लहर से बचा जा सके. मुख्य मंदिर मार्ग सहित आसपास के सभी दुकानदारों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि वे अपनी दुकानों में सेनेटाइजर और मुंह पर मास्क लगाकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना करेंगे. जो भी व्यक्ति नियमों की पालना नहीं करेंगे पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. ऐसे में पूरे दिन पुलिस ने अभियान चलाकर चालान काटी.