जैसलमेर. राजस्थान की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा सीट पर भी भगवा लहराया और भाजपा के प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी ने विजयश्री हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी ने कांग्रेस प्रत्याशी व राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद को 35711 मतों से हराकर जीत दर्ज की है. हालांकि इस विधानसभा सीट को राजस्थान की सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी और सीट पर दोनों धर्मगुरुओं में सीधा मुकाबला देखने को मिला. इस विधानसभा सीट के चुनाव में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
बता दें कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 22 राउंड में पूरी हुई है. इस विधानसभा सीट पर भाजपा के महंत प्रताप पुरी को 1 लाख 11 हजार 496 मत मिले. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी सालेह मोहम्मद को 76785 मत मिले. भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद पोकरण विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया. भाजपा समर्थकों ने महंत प्रताप पुरी को कंधों पर उठाकर भारत माता के जयकारे लगाए.
महंत प्रताप पुरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं पोकरण की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. क्योंकि पोकरण की जनता ने भारी संख्या में मतदान कर रिकॉर्ड बनाया. प्रताप पुरी ने कहा कि क्रिकेट विश्व कप मैच के समय लाये गए पटाखे छोड़ने का मौका जनता को आज मिला है. उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर कार्य किया जाएगा.
पढ़ें: TONK, Rajasthan Assembly Election Result 2023: टोंक सीट से सचिन पायलट चुनाव जीते
87.79 प्रतिशत हुई थी वोटिंग: 25 नवंबर को हुई वोटिंग के तहत यहां कुल 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी कुल 2, 23, 881 मतदाताओं में से 1,96,537 मतदाताओं ने वोट डाले. इनमें महिलाएं 92,496 और पुरुष 1,04,045 थे.