ETV Bharat / state

PM नरेंद्र मोदी आज जैसलमेर में लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 8:07 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 9:16 AM IST

आज दिवली के अवसर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-पाक सीमा स्थित जैसलमेर आ रहे हैं. वें भारत-पाक सीमा पर स्थित लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8:30 बजे विशेष विमान से जैसलमेर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे.

Jaisalmer news, PM Modi visit Jaisalmer, PM Modi to celebrate deepawali with soldiers
भारत-पाक सीमा पर स्थित लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ पीएम मोदी मनाएंगे दिवाली

जैसलमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमतौर पर देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवानों के बीच जाकर अपना त्योहार मनाते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं. आज दिवली के अवसर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत-पाक सीमा स्थित जैसलमेर आने का कार्यक्रम है, जहां सीमा पर तैनात जवानों के बीच जाकर दिवाली मनाएंगे.

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8:30 बजे विशेष विमान से जैसलमेर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट कैंपस में ही वायुसेना के अधिकारियों और जवानों के साथ दिवली का पर्व मनाएंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. इसके बाद वें 9 बजे भारत-पाक सीमा स्थित लोंगेवाला पोस्ट जो कि 1971 के युद्ध में अदम्य साहस का प्रतीक मानी जाती है. वहां के लिए रवाना होंगे और उनके बीच जाकर बीएसएफ और सेना के जवानों के साथ दिवली मना कर उनकी हौसला अफजाई करेंगे.

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे सहित सेना के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को PM मोदी ने दिया डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, राज्यपाल ने जताया आभार

हालांकि इन सबके बीच एक अपुष्ट खबर यह भी आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी वायु सेना कैंपस से आर्मी कैंपस जा सकते हैं और वहां जवानों और अधिकारियों के साथ कुछ समय व्यतीत करने के बाद वे बॉर्डर जा सकते हैं.

गौरतलब है कि लोंगेवाला पोस्ट पर 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में 120 भारतीय जवानों ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान की पूरी इन्फेन्ट्री ब्रिगेड और टी-59 टेकों की एक रेजीमेंट को धूल चटाई थी.

जैसलमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमतौर पर देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवानों के बीच जाकर अपना त्योहार मनाते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं. आज दिवली के अवसर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत-पाक सीमा स्थित जैसलमेर आने का कार्यक्रम है, जहां सीमा पर तैनात जवानों के बीच जाकर दिवाली मनाएंगे.

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8:30 बजे विशेष विमान से जैसलमेर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट कैंपस में ही वायुसेना के अधिकारियों और जवानों के साथ दिवली का पर्व मनाएंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. इसके बाद वें 9 बजे भारत-पाक सीमा स्थित लोंगेवाला पोस्ट जो कि 1971 के युद्ध में अदम्य साहस का प्रतीक मानी जाती है. वहां के लिए रवाना होंगे और उनके बीच जाकर बीएसएफ और सेना के जवानों के साथ दिवली मना कर उनकी हौसला अफजाई करेंगे.

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे सहित सेना के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को PM मोदी ने दिया डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, राज्यपाल ने जताया आभार

हालांकि इन सबके बीच एक अपुष्ट खबर यह भी आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी वायु सेना कैंपस से आर्मी कैंपस जा सकते हैं और वहां जवानों और अधिकारियों के साथ कुछ समय व्यतीत करने के बाद वे बॉर्डर जा सकते हैं.

गौरतलब है कि लोंगेवाला पोस्ट पर 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में 120 भारतीय जवानों ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान की पूरी इन्फेन्ट्री ब्रिगेड और टी-59 टेकों की एक रेजीमेंट को धूल चटाई थी.

Last Updated : Nov 14, 2020, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.