पोकरण (जैसलमेर). जिले के रामदेवरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक शख्स ने पोकरण थाना पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया. सोहन सिंह की ढाणी निवासी गिरधारीलाल मीणा ने रविवार दोपहर को पोकरण थाना पहुंचकर स्वयं को आग के हवाले कर दिया. इससे गिरधारी लाल मीणा का 60 फीसदी से ज्यादा शरीर जल गया.
घटना के बाद पुलिस ने बीच बचाव कर आग पर काबू पाया और गिरधारीलाल को गंभीर हालत में पोकरण अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह, उपाधीक्षक मोटाराम चौधरी, थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापति अस्पताल पहुंच कर घायल के बयान दर्ज कर जांच शुरू की.
पढ़ें- बकरी चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, मौत
गिरधारीलाल ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से रामदेवरा के सोहन सिंह की ढाणी में परिवार के साथ रह रहा है. ढाणी के पास पानी के लिए टांके का निर्माण करवाया था. रविवार को रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर सहित 6 से अधिक लोग वहां आए और निर्माणधीन टांके को तोड़कर चले गए. उन्होंने बताया कि इसके बाद इसकी सूचना देने के लिए वह तहसीलदार कार्यालय पहुंचा, लेकिन रविवार के कारण कार्यालय बंद था.
इसके बाद शख्स ने खुद की मोटरसाइकिल से पेट्रोल लेकर पोकरण थाने पहुंचा और खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस कांस्टेबल ने कंबल डाल कर बीच बचाव किया, लेकिन तब तक 60 फीसदी शरीर जल गया. फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.