जैसलमेर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन और धारा 144 के अंतर्गत लोगों के आवागमन पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. लेकिन जिले के ग्रामीण इलाकों में कालाबाजारी, तस्करी में लिप्त असामाजिक तत्वों और आम लोगों शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के कच्चे और चोर रास्तों से आवाजाही कर रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग से जब इन रास्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जैसलमेर का क्षेत्रफल काफी अधिक है और यहां अनगिनत कच्चे रास्ते हैं, जो अन्य गांवों और शहर से जुड़ते हैं. हालांकि, कुछ मुख्य रास्तों को चिन्हित कर बंद कर दिया गया है. लेकिन बड़े भू-भाग वाले इस जिले में कई ऐसे रास्ते हैं, जो अभी भी प्रयोग में लिए जा रहे हैं.
वहीं, एसपी ने लोगों से अपील की है कि, वो पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें. साथ ही जहां बिना अनुमति के परिवहन या आवागमन हो रहा हो, उसकी जानकारी पुलिस या प्रशासन के साथ साझा करें. जिससे उन लोगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रास्तों को बंद किया जा सके. वहीं, जिले में लागू लॉकडाउन और धारा 144 आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए है. ऐसे में जनता का सहयोग आवश्यक हैं.