पोकरण (जैसलमेर). पोकरण क्षेत्र के पुलिस थाना सांकड़ा स्थित नेड़ान गांव में बुधवार को एक युवक की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद सांकड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोकरण अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, विक्रम सिंह (24) पुत्र हाथी सिंह निवासी भींयासर सांगड़ नेड़ान आया हुआ था. वहीं बुधवार को गांव में बनी पानी की डिग्गी में अपने दो दोस्तों के साथ उतरा. लेकिन विक्रम का पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: तौकते का कहर: तेज बारिश के बीच मकान ढहने से 8 साल के बच्चे की मौत, गर्भवती महिला सहित 2 बहनें घायल
सूचना के बाद सांकड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर उसको पोकरण अस्पताल पहुंचाई. जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. वहीं शव का पोस्मार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया.