जैसलमेर. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरहदी जिले जैसलमेर में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 16 नवम्बर को होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर इस बार सरहदी जिले जैसलमेर के शहरी इलाके में 45 वार्डों में चुनाव होगा. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस जहां सत्ता में होने के चलते बोर्ड पर अपने कब्जे का दावा कर रही है वहीं भाजपा का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार से पिछले एक साल में नाराजगी का जवाब इस बार के निकाय चुनाव में जनता देने वाली है. लिहाजा बोर्ड भाजपा का ही बनेगा, हालांकि इन सब के बीच मतदाता फिलहाल मौन ही है.
निकाय चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर जहां कांग्रेस द्वारा आवेदन मांगे गये थे. आवेदनों पर मंथन किये जाने के बाद अंतिम सूची जयपुर भेजी जा चुकी है. लेकिन कांग्रेस में जैसलमेर विधायक रूपाराम और जिले से कैबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के सूची में अपने-अपने चहेतों के नामों को लेकर विवाद की खबरें भी सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: बिजली चोरी को लेकर जयपुर डिस्कॉम सख्त, 5 महीने में पकड़े 28 हजार से ज्यादा मामले, 23 करोड़ रुपए का वसूला जुर्माना
वहीं भाजपा द्वारा भी सभी वार्डों में अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये गये हैं और आलाकमान की स्वीकृति के बाद इन नामों की घोषणा की जाएगी. पार्टियों द्वारा टिकट घोषणाओं के बाद ही तस्वीरें स्पस्ट हो पायेगी और निकाय चुनाव के रण का रंग तभी खुलकर सामने आयेगा. इस बार नगर निकाय सीट पर किस का कब्जा होता है इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.