जैसलमेर. केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से पुणे, महाराष्ट्र से जोधपुर राजस्थान के लिए आई स्पेशल ट्रैन. यह ट्रैन 11 मई को पुणे से रवाना हुई थी. जो कल देर शाम जोधपुर पहुंची. इस ट्रैन में जैसलमेर मूल के 222 प्रवासी भी शामिल थे. इन प्रवासियों को रोडवेज की बसों से जोधपुर से जैसलमेर लाया गया. जैसलमेर लाने पर इन्हें रोडवेज बस डिपो में इन सभी की मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग भी की.
वहीं इस दौरान जैसलमेर उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, नगरपरिषद आयुक्त बृजेश राय, जैसलमेर रोडवेज डिपो मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश पूनिया सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. मंगलवार देर रात 2:00 बजे तक सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद रोडवेज की बसों से इनके गांव की ओर भेजा गया है.
ये पढ़ें- जैसलमेर में प्रशासन है सतर्क, 4 वार्डों में लगाया कर्फ्यू
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में जिले में सामने आए पांच संक्रमित मामलों में से चार अन्य राज्यों से आए प्रवासी है. ऐसे में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग और अधिक सतर्क हो गया है. जिसके चलते रेंडम सेंपलिंग बढ़ाई गई है. जानकारी के अनुसार कल देर रात आए प्रवासियों में लगभग 50 से 60 लोगों की रेंडम सेंपलिंग आज जवाहर चिकित्सालय में की जाएगी और उसके बाद उन सभी को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.