जैसलमेर. चांद के दीदार के साथ रमजान का पाक महीना इस बार 24 या 25 अप्रैल से शुरू होगा. ऐसे में कोरोना महामारी के संक्रमण की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वो रमजान के पवित्र महीने में अपने घरों में ही रह कर इबादत और इफ्तार करें. इस मुसीबत की घड़ी में अल्लाह से देश - प्रदेश सहित पुरे विश्व के कल्याण की दुआ करें.
इस मौके पर मंत्री सालेह मोहम्मद ने राजस्थान सरकार और अपने विभाग की और से सभी मुस्लिम भाइयों को रमजान की अग्रिम मुबारकबाद दी. उनसे रमजान के दौरान लॉकडाउन की पूर्णत पालना कर घरों में रहकर अपने देश, प्रदेश और परिवार के लिए सुरक्षित रहने की अपील की.
वहीं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने शहर काजी, इमाम, सदर, सचिव मदरसा, वक्फ कमेटीज और मुसलमान भाइयों से अपील की है कि, रमजान के पवित्र माह के दौरान सरकार के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर इबादत के लिए मस्जिदों और अन्य स्थानों में जमावड़ा न करें. घर में रहकर ही तराबीह की नमाज सहित अन्य नमाज अदा करें. केबिनेट मंत्री ने कहा कि अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले और सरकार के दिशा निर्देशों का पूर्णत पालन कर कोरोना की इस जंग में अपनी सहभागिता निभाए.