पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण उपखंड में मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी अजय अमरावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. इस दौरान जिला अध्यक्ष अजय केवलिया के साथ गोपाल जोशी, महेश जोशी, बद्रीनारायण पुरोहित, महेंद्र नागोरा, महेंद्र कुमार, प्रेम कुमार सहित कई मंत्रालय कर्मचारी उपखंड कार्यालय पहुंचे.
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय केरिया ने बताया कि कोरोना महामारी में मंत्रालय कर्मचारियों ने सरकार का साथ दिया है. मंत्रालय कर्मचारी महासंघ द्वारा 2013 से निरंतर राज्य सरकार से वार्ता आंदोलन के जरिए मांगों पर ध्यान आकर्षित करा रही है. केवलिया ने बताया कि कर्मचारी महासंघ की मांग है कि स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 की जाए.
पढ़ें- शिक्षक भर्ती 2018: डूंगरपुर में समानता मंच ने उठाई सभी वर्गों से 1167 रिक्त पदों को भरने की मांग
अधीनस्थ मंत्रालय कर्मचारी को शासन सचिवालय के मंत्रालय के समान वेतनमान के अवसर उपलब्ध कराया जाएं. मंत्रालयिक संवर्ग को उच्च पदोन्नति के अवसर प्रदान किया जाएं. वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना 30/10/2017 में की गई वेतन कटौती के आदेश को निरस्त कर ग्रेड पे 2400 के 3 लेवल एवं ग्रेड पे 2800 के एक-एक लेवल किया जाए. नई पेंशन योजना के स्थान पर पूर्ववर्ती पुरानी पेंशन योजना को बहाली किया जाए आदि कई मांगों को लेकर मंत्रालय कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.