पोकरण (जैसलमेर). राजस्थान सरकार के जनअभाव अभियोग और अल्पसंख्यक मामलात के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद अपने एक दिवसीय पोकरण के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने अपने निवास स्थान पर पोकरण उपखंड अधिकारी अजय अमरावत और तहसीलदार राजेश विश्नोई से कोरोना महामारी की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया.
इसके साथ ही पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया से भी शहर के हालातों के बारे में जानकारी ली. पोकरण प्रवास के दौरान पत्रकारों से वार्ता कर देश और प्रदेश के मुस्लिम भाइयों को ईद के पावन पर्व की बधाई दी. साथ ही रमजान के पवित्र माह के दौरान सभी भाइयों ने कोरोना महामारी के चलते सरकार की गाइडलाइन का जो पालन किया, उसपर भी उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया.
पढ़ेंः जोधपुर में लोगों ने पढ़ी अपने घरों में ही ईद की नमाज
उन्होंने कहा, कि सरकार की गाइडलाइन से सभी लोगों द्वारा पालन करने पर कोरोना महामारी को रोकथाम करने में सहयोग रहा. मंत्री सालेह मोहम्मद ने मुस्लिम भाइयों से अपील करते हुए कहा, कि जिस तरह से सभी ने रमजान के महीनों में घरों में रहकर अल्लाह ताला की इबादत की है. उसी पर ईद के पावन पर्व पर ईदगाह ना जाकर अपने घरों में रहकर अल्लाह ताला की इबादत करे और देश के लिए अमन चैन और खुशहाली की कामना करें.