जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मौलवी 3 बच्चों को पढ़ाई के दौरान मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जानकारी के अनुसार यह वीडियो जिले के नाचना क्षेत्र के पास सत्याया गांव के मदरसे का बताया जा रहा है. बच्चों के साथ मारपीट करने वाले मौलवी का नाम अब्दुल अजीज है जो सूरतगढ़ का निवासी बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सत्याया गांव जाकर पता किया तो मालूम हुआ कि मौलवी कुछ दिनों से यहां नहीं है और फरार चल रहा है.
पढ़ें- दलित महिला से गैंगरेप मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
वायरल वीडियो में एक मौलवी की ओर से तीन बच्चों को पीटने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जैसलमेर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान ने जैसलमेर पुलिस अधीक्षक और नाचना थाना अधिकारी से मामले पर बातचीत कर जल्द कार्रवाई करने की बात कही.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह मौलवी या किसी भी अध्यापक द्वारा पढ़ाई के दौरान बच्चों के साथ मारपीट करना गलत है. ऐसे में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर दिया गया है.