जैसलमेर. अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का छठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Wedding in Jaisalmer) आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में 12 जोड़े हमसफर बने. इस दौरान बेटा बेटी एक समान हैं का संदेश देते हुए दुल्हनों की बंदोली निकाली गई.
ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की तरफ से यह छठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया (Jaisalmer 12 Couples tied knot) गया था. सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रेम सोनी ने बताया कि पिछले एक महीने से इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी. सामूहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोड़े हमसफर बने हैं. वहीं, इससे पहले बेटा बेटी एक समान हैं का संदेश देते हुए दुल्हनों की बंदोली निकाली गई जो रेलवे स्टेशन से होती हुई वैवाहिक स्थल पर पहुंची.
पढ़ें. राजस्थान: सामूहिक विवाह सम्मेलन में धर्म परिवर्तन, 11 जोड़ों को दिलाई अजीबोगरीब शपथ
सज-धज कर सभी 12 दुल्हनें परिजनों के साथ घोड़ी पर सवार होकर पहुंची. कार्यक्रम के दौरान समिति के लोगों ने संदेश दिया कि दिखावे और फिजूलखर्ची को बंद करके सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों को बढ़ावा दें. समिति के लोगों ने कहा कि शादी के फिजूलखर्ची को बंद करते हुए इस पैसे को जनकल्याण जैसे कार्यों में लगाना चाहिए. सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान उपस्थित लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिए.