पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण नगरपालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव रविवार को रोमांचक दिखाई दिए. वहीं, सुबह 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. वहीं, मतगणना 11:48 बजे से शुरू की गई. जिसमें मनीष पुरोहित को विजय घोषित किया गया.
वहीं पोकरण नगरपालिका कार्यालय के आगे शहरवासियों को हूजूम देखने का मिला. सुबह से ही शहरवासियों और कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा के पक्ष में नारे लगने शुरू हो गए है. कुछ समय के बाद मतदान के नतीजे आने के साथ ही शहरवासियों और कार्यकर्ताओं ने महंत प्रतापुरी और मनीष भाऊ के जयकारों से गुंजायमान कर दिया.
दो वोट से विजयी हुए मनीष पुरोहित
नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुए. मतदान के बाद रिटर्निंग अधिकारी राजेश बिश्नोई ने घोषणा करते हुए बताया कि भाजपा के अध्यक्ष पद के रूप में मनीष पुरोहित को 13 मत, कांग्रेस के अध्यक्ष के पद के रूप में नारायण रंगा को 11 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रमेश माली को एक वोट मिला. जिसमें मनीष पुरोहित ने दो वोटों से नारायण रंगा को हराया और निर्दलीय प्रत्याशी रमेश माली को 12 वोटों से विजयी हासिल की.
घोषण के बाद ही रिटर्निंग अधिकारी राजेश बिश्नोई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष पुरोहित को नवनिर्वाचित प्रमाण-पत्र सौंपकर शपथ दिलाई गई. शपथ के दौरान पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत, चुनाव शाखा प्रभारी इशाक मोहम्मद, हेमशंकर जोशी, सुनील कुमार सहित कई चुनाव कार्मिक उपस्थित थे.
चुनाव में महंत प्रतापपुरी का चला जादू
जिला परिषद और पंचायत समिति के प्रधान चुनाव के चुनाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और महंत प्रतापपुरी ने जीत हासिल करने के साथ ही पोकरण नगरपालिका में भाजपा का परचम लहाराया गया. जिसमें महंत प्रतापपुरी का जिला परिषद के चुनाव और पंचायत समिति के चुनाव और पोकरण नगरपालिका में जादू चला. वहीं लंबे समय के बाद जिला परिषद और पंचायत समिति में कांग्रेस का कब्जा चलता आ रहा था. इस बार जिला परिषद और पंचायत समितियों में भाजपा का बोर्ड बनाकर अपना जादू दिखाया.
इसके साथ ही पोकरण नगरपालिका में भी अपना जादू चलाते हुए भाजपा बोर्ड बनाया. जिसके कारण लोगों में महंत प्रतापपुरी का जादू दिखाई दिया. इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, सांगसिंह भाटी, आईदानसिंह भाटी, भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राठौड़, कंवराजसिंह चौहान, एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पढ़ें- जैसलमेर में तैनात सैनिक फैयाज अहमद की हार्ट अटैक से मौत
अध्यक्ष पद के चुनाव में हुआ हंगामा
पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रविवार को मतदान के दौरान पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर बैरीकेटिंग के अंदर आने बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन और प्रशासन को पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर को बाहर निकालने को लेकर हंगामा किया. वहीं पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं से उलझे गए.
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के चुनौती देते हुए पूर्व जिला प्रमुख को बैरीकेटिंग से बाहर निकालने की मांग की. जिस पर पुलिस प्रशासन और प्रशासन ने पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर को बाहर निकलने की समझाईश की, लेकिन पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर कुछ मिनटों तक बैरीकेटिंग के अंदर नजर आए. वहीं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी बेरीकेटिंग के अंदर आए और पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से भाजपा कार्यकर्ताओं से अंदर आने से रोका. जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके कारण पुलिस प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं में बीच गहमागहमी हो गई.