ETV Bharat / state

पोकरण पहुंचे महंत प्रताप पुरी जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत

भाजपा के वरिष्ठ नेता और तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी जी महाराज रविवार को जैसलमेर के पोकरण पहुंचे. जहां जनता ने उनका भव्य स्वागत किया.

Mahant Puri Ji Maharaj reached Pokaran, पोकरण पहुंचे महंत प्रताप पुरी जी महाराज
धर्म प्रेमी जनता ने मंहत का किया स्वागत
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 1:37 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता और तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी जी महाराज का लोगों ने भव्य स्वागत किया. गौरतलब है कि प्रताप पुरी जी महाराज बाड़मेर के मोहन गोशाला में चातुर्मास के बाद प्रथम बार पोकरण पहुंचे.

धर्म प्रेमी जनता ने मंहत का किया स्वागत

ऐसे में महंत के क्षेत्र में आने के बाद वहां उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद महंत प्रतापपुरी पैदल मालियों के मोहल्ले स्थित चामुंडा माता मंदिर के दर्शन करने के लिए रवाना हुए. महंत के पोखरण पहुंचने पर पोकरण सहित आसपास के ग्रामीण लोग वाहनों के साथ किला रोड पहुंचे. जहां महाराज के साथ वाहन रैली चामुंडा माता मंदिर की ओर रवाना हुई. बता दें कि महंत प्रतापपुरी गाजे-बाजे के साथ वाहन रैली के साथ पैदल रवाना हुए.

पढ़ें-कोरोना के कारण वंचित हुई परीक्षा पर विद्यार्थियों को मिलेगा एक और अवसरः सीएम गहलोत

चामुंडा माता मंदिर में महंत पप्पूपुरी गोस्वामी की उपस्थिति में महेंद्र प्रताप पुरी महाराज द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन और खुशहाली की कामना की गई. इस दौरान महंत ने शिव मंदिर में भी पूजा की.

वहीं स्थानीय मंदिर में माली समाज के लोगों द्वारा महाराज का शॉल और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. मंदिर के दर्शन करने के बाद महंत स्थानीय रामनाथ जी महाराज के आश्रम पहुंचे. जहां लोगों को संबोधित करते हुए धर्म के बारे में विस्तार से बताया.

महंत प्रताप पूरी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखना चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में गाय रखनी चाहिए. इस दौरान पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

खत्रियो की गली में धराशाई हुई पुरानी जर्जर हवेली, हादसा टला

पोकरण शहर के प्राचीन धरोहरों के रूप में कई ऐतिहासिक हवेलिया और जर्जर मकान इन दिनों आमजन के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं. मानसून की बारिश के साथ ही लोगों में हर समय जर्जर मकानों को लेकर भय बना हुआ है.

धराशाई हुई पुरानी जर्जर हवेली, The old dilapidated mansion collapsed
धराशाई हुई पुरानी जर्जर हवेली

ऐसे में अब आमजन इन जर्जर मकानों और हवेलियों के साए के पास गुजरने से भी कतराने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस कारण आमजन में जर्जर मकानों को लेकर भय दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें-Exclusive: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट, प्रशासन कराएगा FIR दर्ज

हादसे को निमंत्रण दे रहे जर्जर भवन और हवेलियों के कारण पिछले पन्द्रह दिनों में तीन हादसे हो चुके है. पुर्व में जहां सांवणो की गली में जर्जर मकान की दिवार ढही थी. वहीं एकों की पोल में एक पुराने मकान की दिवार भी धराशाई हो गई. इसके साथ ही खत्रियों की गली में पुरानी हवेली एकाएक धराशाई हो गई. जिससे स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है.

पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता और तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी जी महाराज का लोगों ने भव्य स्वागत किया. गौरतलब है कि प्रताप पुरी जी महाराज बाड़मेर के मोहन गोशाला में चातुर्मास के बाद प्रथम बार पोकरण पहुंचे.

धर्म प्रेमी जनता ने मंहत का किया स्वागत

ऐसे में महंत के क्षेत्र में आने के बाद वहां उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद महंत प्रतापपुरी पैदल मालियों के मोहल्ले स्थित चामुंडा माता मंदिर के दर्शन करने के लिए रवाना हुए. महंत के पोखरण पहुंचने पर पोकरण सहित आसपास के ग्रामीण लोग वाहनों के साथ किला रोड पहुंचे. जहां महाराज के साथ वाहन रैली चामुंडा माता मंदिर की ओर रवाना हुई. बता दें कि महंत प्रतापपुरी गाजे-बाजे के साथ वाहन रैली के साथ पैदल रवाना हुए.

पढ़ें-कोरोना के कारण वंचित हुई परीक्षा पर विद्यार्थियों को मिलेगा एक और अवसरः सीएम गहलोत

चामुंडा माता मंदिर में महंत पप्पूपुरी गोस्वामी की उपस्थिति में महेंद्र प्रताप पुरी महाराज द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन और खुशहाली की कामना की गई. इस दौरान महंत ने शिव मंदिर में भी पूजा की.

वहीं स्थानीय मंदिर में माली समाज के लोगों द्वारा महाराज का शॉल और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. मंदिर के दर्शन करने के बाद महंत स्थानीय रामनाथ जी महाराज के आश्रम पहुंचे. जहां लोगों को संबोधित करते हुए धर्म के बारे में विस्तार से बताया.

महंत प्रताप पूरी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखना चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में गाय रखनी चाहिए. इस दौरान पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

खत्रियो की गली में धराशाई हुई पुरानी जर्जर हवेली, हादसा टला

पोकरण शहर के प्राचीन धरोहरों के रूप में कई ऐतिहासिक हवेलिया और जर्जर मकान इन दिनों आमजन के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं. मानसून की बारिश के साथ ही लोगों में हर समय जर्जर मकानों को लेकर भय बना हुआ है.

धराशाई हुई पुरानी जर्जर हवेली, The old dilapidated mansion collapsed
धराशाई हुई पुरानी जर्जर हवेली

ऐसे में अब आमजन इन जर्जर मकानों और हवेलियों के साए के पास गुजरने से भी कतराने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस कारण आमजन में जर्जर मकानों को लेकर भय दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें-Exclusive: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट, प्रशासन कराएगा FIR दर्ज

हादसे को निमंत्रण दे रहे जर्जर भवन और हवेलियों के कारण पिछले पन्द्रह दिनों में तीन हादसे हो चुके है. पुर्व में जहां सांवणो की गली में जर्जर मकान की दिवार ढही थी. वहीं एकों की पोल में एक पुराने मकान की दिवार भी धराशाई हो गई. इसके साथ ही खत्रियों की गली में पुरानी हवेली एकाएक धराशाई हो गई. जिससे स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.