ETV Bharat / state

नववर्ष 2023 का स्वागत करने बड़ी संख्या में स्वर्णनगरी पहुंच रहे सैलानी, होटल्स व रिसॉर्ट्स फुल - होटल्स व रिसॉर्ट्स फुल

नए साल का स्वागत करने और बीत रहे साल को अलविदा कहने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक जैसलमेर का रूख कर रहे हैं. इस बार यहां पर्यटकों की संख्या ज्यादा (larger number of tourist in Jaisalmer) है. इसके चलते होटल्स और रिसोर्ट्स में फुल बुकिंग जैसी स्थिति हो गई है. पर्यटक स्थलों के दर्शन के अलावा पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कई विशेष सुविधाएं जुटाई गई हैं.

larger number of tourist in Jaisalmer on new year, No room in Hotels and resorts
नववर्ष 2023 का स्वागत करने बड़ी संख्या में स्वर्णनगरी पहुंच रहे सैलानी, होटल्स व रिसॉर्ट्स फुल
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 4:27 PM IST

नए साल के स्वागत के लिए जैसलमेर में पर्यटकों का जमावड़ा...

जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटा जैसलमेर जिला इन दिनों दुनिया भर से आए सैलानियों से गुलजार नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में सैलानी नए साल 2023 का स्वागत करने और साल 2022 को अलविदा कहने स्वर्णनगरी पहुंचे हैं. इसके चलते होटल्स और रिसॉर्ट्स में नो रूम की स्थिति हो गई (No room in Hotels and resorts in Jaisalmer) है.

नए साल के आगमन में अब कुछ दिन ही शेष हैं. ऐसे में लोग नए साल का स्वागत करने के लिए पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. जैसलमेर में भी देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा हो रहा है. न्यू ईयर के दिन बुकिंग करवाने के लिए लोगों में होड़-सी मची हुई है. बाहर से आने वाले सैलानियों की एडवांस बुकिंग हो रही है. हालांकि अभी से होटल्स और रिसोर्ट्स फुल हो गए हैं.

पढ़ें: नए साल के जश्न को लेकर तैयार गुलाबी नगरी, पर्यटक स्थल सैलानियों से हो रहे गुलजार

हजारों की तादाद में सैलानी स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक स्थल सोनार दुर्ग, पटवा हवेली, गड़ीसर लेक, सालमसिंह हवेली, मुख्य बाजार समेत शहर के भीतर गलियों में भ्रमण करते नजर आ रहे हैं. इससे यहां के सभी छोटे-बड़े पर्यटन व्यवसाय के चेहरे भी खिले-खिले से नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां दिन के समय सैलानी शहर के ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों का दीदार करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दिन ढलने के साथ सम के मखमली रेतीले धोरों पर धमाल करते नजर आ रहे हैं. सम सैंड ड्यून्स पर देशी-विदेशी सैलानी रेगिस्तान के जहाज ऊंट की सवारी व जीप सफारी का लुफ्त उठा रहे हैं. तो वहीं हाल ही में शुरू हुई हेलीकॉप्टर जॉयराइड की सवारी से पर्यटक आसमान से भी रेगिस्तान का व्यू देख रोमांचित हो रहे हैं.

पढ़ें: Tourists in Jodhpur : सनसिटी में पर्यटकों की बहार, विदेशी से ज्यादा आ रहे देसी पर्यटक

सम में सैलानियों की बम्पर आवक के चलते रिसोर्ट संचालकों ने भी उनकी आवभगत के लिए खास इंतजाम किए हैं. जिसमें विशेष प्रकार के व्यंजनों तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही कैम्प फायर, फोक डांस, संगीत के साथ समां बांधने के लिए लोक कलाकारों के जरिए विशेष प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. इसमें चकरी, घूमर, कालबेलिया, भवाई नृत्य के आयोजनों का सैलानी लुफ्त उठा रहे हैं. वहीं डीजे पर बॉलीवुड के गाने भी बजाए जा रहे हैं तो कलाकार भी बॉलीवुड सॉन्ग की प्रस्तुतियां दे रहे हैं.

'लघु भारत' का आकार ले रहा जैसलमेर: यहां दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात, ओडीशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार आदि राज्यों से पर्यटक आ रहे हैं. अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोगों की आमद से इस सीमांत शहर में ‘लघु भारत’ आकार लेता दिख रहा है. तो वहीं फ्लाइट चालू होने से बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी स्वर्णनगरी भ्रमण पर हैं.

पढ़ें: नववर्ष के अवसर पर रामदेवरा में शुरू हुआ सफाई अभियान

रिकॉर्ड तोड़ सैलानियों के आने की उम्मीद: पिछले दो साल तक कोरोना का दंश झेल रहे जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय को इस बार न्यू ईयर पर बंपर सैलानियों के आवक की उम्मीद है. इसके लिए होटल व रिसोर्ट संचालकों द्वारा जमकर तैयारी भी की गई है. इसके चलते आगामी एक-दो दिनों में स्वर्णनगरी पर्यटकों से हाउसफुल हो जाएगी. सभी होटलों में बुकिंग 90 प्रतिशत तक बुक हो चुकी है. शेष 10 प्रतिशत बुकिंग महंगे दामों में होगी. रिसोर्ट्स पर भी जबरदस्त बुकिंग हो रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार रिकार्ड तोड़ सैलानी नववर्ष का स्वागत स्वर्णनगरी जैसलमेर में करेंगे.

नए साल के स्वागत के लिए जैसलमेर में पर्यटकों का जमावड़ा...

जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटा जैसलमेर जिला इन दिनों दुनिया भर से आए सैलानियों से गुलजार नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में सैलानी नए साल 2023 का स्वागत करने और साल 2022 को अलविदा कहने स्वर्णनगरी पहुंचे हैं. इसके चलते होटल्स और रिसॉर्ट्स में नो रूम की स्थिति हो गई (No room in Hotels and resorts in Jaisalmer) है.

नए साल के आगमन में अब कुछ दिन ही शेष हैं. ऐसे में लोग नए साल का स्वागत करने के लिए पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. जैसलमेर में भी देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा हो रहा है. न्यू ईयर के दिन बुकिंग करवाने के लिए लोगों में होड़-सी मची हुई है. बाहर से आने वाले सैलानियों की एडवांस बुकिंग हो रही है. हालांकि अभी से होटल्स और रिसोर्ट्स फुल हो गए हैं.

पढ़ें: नए साल के जश्न को लेकर तैयार गुलाबी नगरी, पर्यटक स्थल सैलानियों से हो रहे गुलजार

हजारों की तादाद में सैलानी स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक स्थल सोनार दुर्ग, पटवा हवेली, गड़ीसर लेक, सालमसिंह हवेली, मुख्य बाजार समेत शहर के भीतर गलियों में भ्रमण करते नजर आ रहे हैं. इससे यहां के सभी छोटे-बड़े पर्यटन व्यवसाय के चेहरे भी खिले-खिले से नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां दिन के समय सैलानी शहर के ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों का दीदार करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दिन ढलने के साथ सम के मखमली रेतीले धोरों पर धमाल करते नजर आ रहे हैं. सम सैंड ड्यून्स पर देशी-विदेशी सैलानी रेगिस्तान के जहाज ऊंट की सवारी व जीप सफारी का लुफ्त उठा रहे हैं. तो वहीं हाल ही में शुरू हुई हेलीकॉप्टर जॉयराइड की सवारी से पर्यटक आसमान से भी रेगिस्तान का व्यू देख रोमांचित हो रहे हैं.

पढ़ें: Tourists in Jodhpur : सनसिटी में पर्यटकों की बहार, विदेशी से ज्यादा आ रहे देसी पर्यटक

सम में सैलानियों की बम्पर आवक के चलते रिसोर्ट संचालकों ने भी उनकी आवभगत के लिए खास इंतजाम किए हैं. जिसमें विशेष प्रकार के व्यंजनों तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही कैम्प फायर, फोक डांस, संगीत के साथ समां बांधने के लिए लोक कलाकारों के जरिए विशेष प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. इसमें चकरी, घूमर, कालबेलिया, भवाई नृत्य के आयोजनों का सैलानी लुफ्त उठा रहे हैं. वहीं डीजे पर बॉलीवुड के गाने भी बजाए जा रहे हैं तो कलाकार भी बॉलीवुड सॉन्ग की प्रस्तुतियां दे रहे हैं.

'लघु भारत' का आकार ले रहा जैसलमेर: यहां दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात, ओडीशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार आदि राज्यों से पर्यटक आ रहे हैं. अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोगों की आमद से इस सीमांत शहर में ‘लघु भारत’ आकार लेता दिख रहा है. तो वहीं फ्लाइट चालू होने से बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी स्वर्णनगरी भ्रमण पर हैं.

पढ़ें: नववर्ष के अवसर पर रामदेवरा में शुरू हुआ सफाई अभियान

रिकॉर्ड तोड़ सैलानियों के आने की उम्मीद: पिछले दो साल तक कोरोना का दंश झेल रहे जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय को इस बार न्यू ईयर पर बंपर सैलानियों के आवक की उम्मीद है. इसके लिए होटल व रिसोर्ट संचालकों द्वारा जमकर तैयारी भी की गई है. इसके चलते आगामी एक-दो दिनों में स्वर्णनगरी पर्यटकों से हाउसफुल हो जाएगी. सभी होटलों में बुकिंग 90 प्रतिशत तक बुक हो चुकी है. शेष 10 प्रतिशत बुकिंग महंगे दामों में होगी. रिसोर्ट्स पर भी जबरदस्त बुकिंग हो रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार रिकार्ड तोड़ सैलानी नववर्ष का स्वागत स्वर्णनगरी जैसलमेर में करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.