ETV Bharat / state

जालोर : कृषि विभाग के सहायक निदेशक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार...जानें पूरा मामला

जालोर एसीबी की टीम ने कृषि विभाग के सहायक निदेशक (विस्तार) संतोष गुप्ता को मंगलवार को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह रिश्वत की राशि खाद बीज दुकान संचालक से उसको दिए गए नोटिस के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने के एवज में मांगे थे.

ACB Action in Rajasthan, ACB Action in Agriculture Department
5 हजार रुपये लेते सहायक निदेशक गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:59 PM IST

जालोर. जिला मुख्यालय के कृषि विभाग के विस्तार सहायक निदेशक संतोष गुप्ता को जालोर की एसीबी टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम ने ये कार्रवाई बीज दुकान संचालक द्वारा सहायक निदेशक के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर की है. एसीबी की टीम आरोपी सहायक निदेशक से पूछताछ कर रही है.

5 हजार रुपये लेते सहायक निदेशक गिरफ्तार

एसीबी उप अधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आहोर के पास बादनवाड़ी निवासी रमेश कुमार माली ने 14 दिसम्बर को शिकायत देकर बताया था कि उसकी हरजी गांव में महादेव खाद बीज भण्डार नाम से दुकान है. 20 नवम्बर को कृषि विभाग विस्तार के सहायक निदेशक संतोष गुप्ता ने उसकी दुकान का औचक निरीक्षण इसबगोल जीरे के सैम्पल लेकर नोटिस दिया था.

नोटिस में बताया था कि दुकान में इसबगोल बीज की कम्पनी की अंकुरण क्षमता 65 प्रतिशत पाई गई है, जो कि नियम विरुद्ध है. ऐसे में ​दुकान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं करने के एवज में संतोष गुप्ता ने 10 हजार रुपए की मांग की. जिसमें से 5 हजार रुपए उसी दिन दे दिए थे, उसके अलावा 5 हजार रुपए संतोष गुप्ता ने और मांगे हैं.

पढ़ें- हनुमानगढ़ आबकारी विभाग में ACB की कार्रवाई, 2 कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

14 दिसम्बर को रिश्वत के 5 हजार रुपए मांगने और पूर्व में 5 हजार रुपए लेने का सत्यापन करवाया गया. जिसके बाद मंगलवार को एसीबी की टीम ने आरोपी कृषि सहायक निदेशक (विस्तार) जालोर को कार्यालय में ही 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. रिश्वत की राशि आरोपी संतोष गुप्ता के मोटरसाइकिल बैग से बरामद की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई के दौरान एसीबी जालोर के उप अधीक्षक अन्नराज के साथ वरिष्ठ सहायक अवतार सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ, कांस्टेबल कालूराम, ठाकराराम, गुलाब सिंह, आदूराम मौजूद थे.

जालोर. जिला मुख्यालय के कृषि विभाग के विस्तार सहायक निदेशक संतोष गुप्ता को जालोर की एसीबी टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम ने ये कार्रवाई बीज दुकान संचालक द्वारा सहायक निदेशक के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर की है. एसीबी की टीम आरोपी सहायक निदेशक से पूछताछ कर रही है.

5 हजार रुपये लेते सहायक निदेशक गिरफ्तार

एसीबी उप अधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आहोर के पास बादनवाड़ी निवासी रमेश कुमार माली ने 14 दिसम्बर को शिकायत देकर बताया था कि उसकी हरजी गांव में महादेव खाद बीज भण्डार नाम से दुकान है. 20 नवम्बर को कृषि विभाग विस्तार के सहायक निदेशक संतोष गुप्ता ने उसकी दुकान का औचक निरीक्षण इसबगोल जीरे के सैम्पल लेकर नोटिस दिया था.

नोटिस में बताया था कि दुकान में इसबगोल बीज की कम्पनी की अंकुरण क्षमता 65 प्रतिशत पाई गई है, जो कि नियम विरुद्ध है. ऐसे में ​दुकान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं करने के एवज में संतोष गुप्ता ने 10 हजार रुपए की मांग की. जिसमें से 5 हजार रुपए उसी दिन दे दिए थे, उसके अलावा 5 हजार रुपए संतोष गुप्ता ने और मांगे हैं.

पढ़ें- हनुमानगढ़ आबकारी विभाग में ACB की कार्रवाई, 2 कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

14 दिसम्बर को रिश्वत के 5 हजार रुपए मांगने और पूर्व में 5 हजार रुपए लेने का सत्यापन करवाया गया. जिसके बाद मंगलवार को एसीबी की टीम ने आरोपी कृषि सहायक निदेशक (विस्तार) जालोर को कार्यालय में ही 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. रिश्वत की राशि आरोपी संतोष गुप्ता के मोटरसाइकिल बैग से बरामद की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई के दौरान एसीबी जालोर के उप अधीक्षक अन्नराज के साथ वरिष्ठ सहायक अवतार सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ, कांस्टेबल कालूराम, ठाकराराम, गुलाब सिंह, आदूराम मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.