पोकरण (जैसलमेर). पोकरण शहर में लगातार कोरोना वायरस पांव पसार रहा है. पिछले तीन दिनों में तबलीगी जमातियों के संपर्क में आए वार्ड नं. 1 में 19 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से शहरवासियों में डर का माहौल है. जिला कलेक्टर नमित मेहता और एसपी किरण कंग ने गुरुवार को अधिकारियों की विशेष बैठक लेकर हालातों के बारे में जानकारी ली.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने पोकरण शहर में कर्फ्यू लगा रखा है. कर्फ्यू के दौरान शहर में भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें. पोकरण सहित संपूर्ण जिले में धारा 144 लगाई गई है, जिसके तहत लोगों को कड़ाई से पालन करने की भी हिदायत दी जा रही है.
पढ़ें- जयपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में काम आने वाले भवनों का निरीक्षण, दिए ये निर्देश
साथ ही जिला कलेक्टर नमित मेहता और एसपी किरण कंग लगातार पोकरण के दौरे कर रहे हैं. पल-पल की जानकारी के लिए अधिकारियों की आवश्यक बैठक ले रहे हैं. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रभारी अधिकारी दुर्गेश बिस्सा ने भी पोकरण में डेरा डाल रखा है. वहीं पोकरण में बाहर से आने-जाने वाले वाहनों पर रोक लगाई गई है. वार्ड नं.1 के लोगों की जांच कर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है. वहीं जोधपुर से चिकित्सकों की विशेष टीम पोकरण पहुंच चुकी है.
पोकरण में 200 लोग आइसोलेट
पोकरण अस्पताल सहित निजी होटलों में करीब 200 लोगों को आइसोलेट किया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए कर्मचारियों की भी जांच कर उनको आइसोलेट किया जा रहा है. चिकित्सा अधिकारी बीके बारूपाल ने भी पोकरण में डेरा डाल रखा है. वार्ड के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं पुलिस अधिकारियों की ओर से बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर बाइक जब्त की जा रही है.