जैसलमेर. जिले के जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिलेभर के सरपंचों ने पीडी खातों में राशि जमा कराने का विरोध किया है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई है. गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने केंद्र से मिलने वाली राशि को पीडी खाते में जमा करवाने के आदेश दिए हैं.
इसके विरोध में बुधवार को सरहदी जिले की विभिन्न पंचायतों के सरपंचों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और सरकार के आदेश का जमकर विरोध किया. इस दौरान पंचायत समिति जैसलमेर के सरपंच संघ अध्यक्ष गजेंद्र सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार और वित्त विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों के खातों में जमा होने वाली राशि को पीडी खाते में जमा किए जाने पर कई विसंगतियां पैदा होगी. जिससे ग्राम पंचायतों के विकास कार्य अवरुद्ध होंगे.
पढ़ें: अजमेर : RLP भी चुनावी मैदान में, हनुमान बेनीवाल करेंगे नगर निकाय चुनाव में प्रचार
सरपंचों का कहना है कि ग्राम पंचायतों के ब्याज रहित पीडी खाते खोलकर संवैधानिक वित्तिय अधिकारों में की जा रही कटौती और अन्य मांगों को लेकर राज्य भर में सरपंच संघ इसका विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर जिले भर के सरपंचों ने पीडी खाते में राशि जमा कराने का विरोध किया है.
साथ ही सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. वहीं, सरपंच संघ के विरोध-प्रदर्शन के दौरान 21 जनवरी को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही 30 जनवरी को जयपुर में राजस्थान सरपंच संघ की बैठक आयोजित कर आंदोलन की आगामी रणनीति बनाई जाएगी.