जैसलमेर. प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पर्याप्त संख्या में टैंकरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दृष्टि से की जा रही है. कार्रवाई के दौरान जिला कलेक्टर मोदी ने जैसलमेर जिले में उपलब्ध टैंकरों की जानकारी ली. जिस पर जानकारी मिली कि ऑयल इण्डिया लि. कंपनी के पास इस तरह के टैंकर उपलब्ध हैं जिस पर तत्काल जिला कलेक्टर ने जैसलमेर उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी और जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम को बुधवार 28 अप्रैल शाम को जिला मुख्यालय से 180 किलोमीटर दूर भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित डण्डेवाला क्षेत्र भेजा गया. जिनके साथ रामगढ़ पुलिस थाना की टीम भी मौजूद रही.
इस दौरान अधिकारियों ने कंपनी के प्रबन्धन से टैंकरों के बारे में जानकारी ली और रात भर में टैंकरों को तकनीकी रूप से सुव्यवस्थित करवाया और संचालन के लिए पूर्ण रूप से तैयार टैंकरों को गुरुवार 29 अप्रैल को सुबह 2 लोडिंग गाड़ियों से पुलिस एस्कोर्ट में भिवाड़ी (अलवर) के लिए रवाना किया गया. इन 3 टैंकरों में 30 मैट्रिक टन ऑक्सीजन भराव की क्षमता है, जिसमें एक गाड़ी पर 20 मैट्रिक टन का एक और दूसरी गाड़ी पर 6 मैट्रिक टन क्षमता के दो टैंकर रवाना किए गए. ये टैंकर भिवाड़ी के ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन भरकर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार आवश्यकता वाले स्थानों पर ऑक्सीजन पहुचाने के काम में आएंगे.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 17,269 पॉजिटिव केस, 158 की मौत, एक्टिव केस 169519
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने इन टैंकरों से संबंधित व्यवस्थाओं को एक रात में पूर्ण कर जल्द से जल्द टैंकरों को भिवाड़ी रवाना करने के लिए उपखण्ड अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी और रामगढ़ पुलिस टीम की सराहना की है और कंपनी का आभार जताया है.