जैसलमेर. जिले में लगातार नशीली दवाइयां के बेचने के गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. जिसमें गरीब लोग अपनी कमाई इन नशे की गोलियों में खर्च कर रहे थे. इसे गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत जिला स्पेशल टीम ने 3 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें 12 हजार नशे की गोलियों का जखीरा बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना नाचना क्षेत्र में 192 आरडी एसबीएस, थाना मोहनगढ़ के हल्का क्षेत्र में 2 पीटीएम चौराहे के कुम्हावत मेडिकल स्टोर और 2 पीटीएम सुल्ताना पर बालाजी मेडीकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए कुल 12000 नशे की गोलियां बरामद की गईं. साथ ही अवैध रूप से नशे की गोलियां रखने पर अशोक कुमार, त्रिलोकाराम और श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं जिला स्पेशल टीम की ओर से जिले में पहली बार भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने पर जिला स्पेशल टीम को जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग सम्मानित भी करेंगी.
पढ़ें- भरतपुर: केमिस्ट यूनियन का हड़ताल खत्म, मरीजों को मिली राहत
बता दें कि झुंझुनू के कल्याणों का वास निवासी अशोक कुमार पुत्र मातुराम की 192 आरडी एसबीएस से 740 नशे की गोलियां, 2 पीटीएम चौराहा पर त्रिलोकाराम पुत्र द्वारकाराम के कुम्हावत मेडिकल स्टोर से 2550 नशे की गोलियां और 2 पीटीएम सुल्ताना में श्रवण कुमार पुत्र भंवराराम के बालाजी मेडीकल स्टोर से 8000 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं. वहीं मोहनगढ़ में मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाला बलवान प्रजापत अपना मेडिकल स्टोर बंद कर मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.