जैसलमेर. जिले में शुक्रवार को विधायक रूपाराम सहित उपजिला प्रमुख डॉ. भूपेंद्र कुमार बारूपाल ने राजकीय जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने कोविड-19 सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू, पीएमओ डॉ. जे.आर. पंवार, यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस दौरान विधायक ने जवाहर अस्पताल की कोविड वार्ड, गायनिक वार्ड, नवजात शिशु वार्ड के साथ ही भर्ती मरीजों के वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों सहित वहां भर्ती मरीजों से चिकित्सालय की सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर चर्चा के साथ ही उनकी कुशलक्षेम पूछी. विधायक रूपाराम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे लगातार राजकीय चिकित्सालय आते हैं और यहां की सुविधाओं सहित समस्याओं का फीडबैक लेते हैं.
पढ़ें: बेनीवाल चाहे जो बोलें और करें...जनता ने चुनाव में उनको आईना दिखा दिया है: कटारिया
उसी कड़ी में शुक्रवार को यहां आकर जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जब वे विधायक बने थे तो उस समय राजकीय चिकित्सालय सहित जिले में कई चिकित्सीय संस्थाओं में चिकित्सक और नर्सिंगकर्मियों की कमी थी लेकिन उनके प्रयासों और राज्य सरकार के सहयोग से अब यहां पर्याप्त चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ है और हाल ही में 48 चिकित्सकों की जिले में नियुक्ति भी की गई है.
विधायक ने इस दौरान कहा कि भर्ती मरीजों को यहां मिलने वाली सेवाओं से वे काफी संतुष्ट दिखाई दिए लेकिन कुछ समस्याएं हैं. जिनका स्थानीय प्रशासन स्तर और राज्य स्तर पर प्रयास करके जल्द समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां अभी कुछ जांचे नहीं हो रही हैं और मरीजों को वो जांच बाहर से करवानी पड़ रही है. उसके लिए टेक्नीशियन और मशीनरी की जो कमी है. उसकी पूर्ति के लिए प्रयास किया जाएगा. ताकि मरीजों को उसका जल्द लाभ मिल सके.