ETV Bharat / state

जैसलमेर: जिला कलेक्टर ने राजकीय जवाहर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - Jaisalmer latest news

जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मंगलवार को राजकीय जवाहर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीएमओ को अव्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए.

Jaisalmer District Collector Ashish Modi,  Jaisalmer latest news
अस्पताल का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 4:11 PM IST

जैसलमेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अव्यवस्थाओं को देखकर जिला कलेक्टर ने पीएमओ को सुधार करने के निर्देश दिए.

अस्पताल का औचक निरीक्षण

पढ़ें- जोधपुर में मंगलवार से रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू, निजी स्कूल और जिम सीज

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्थाएं जिले में उपलब्ध हो, इसको लेकर अधिकारियों के साथ यह निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ कमियां पाई गई है, जिन्हें जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. मोदी ने कहा कि किसी भी संसाधन की कमी के कारण किसी कोरोना संक्रमित को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.

वहीं, जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आमजन को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने के साथ ही अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने की आवश्यकता है. उन्होंने जैसलमेरवासियों से अपील की है कि कोरोना का नया स्ट्रेन जैसलमेर में प्रवेश नहीं करें, इसके लिए सभी को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के साथ कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करनी चाहिए. इससे कोरोना चैन बनने से रोका जा सकेगा.

जैसलमेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अव्यवस्थाओं को देखकर जिला कलेक्टर ने पीएमओ को सुधार करने के निर्देश दिए.

अस्पताल का औचक निरीक्षण

पढ़ें- जोधपुर में मंगलवार से रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू, निजी स्कूल और जिम सीज

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्थाएं जिले में उपलब्ध हो, इसको लेकर अधिकारियों के साथ यह निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ कमियां पाई गई है, जिन्हें जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. मोदी ने कहा कि किसी भी संसाधन की कमी के कारण किसी कोरोना संक्रमित को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.

वहीं, जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आमजन को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने के साथ ही अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने की आवश्यकता है. उन्होंने जैसलमेरवासियों से अपील की है कि कोरोना का नया स्ट्रेन जैसलमेर में प्रवेश नहीं करें, इसके लिए सभी को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के साथ कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करनी चाहिए. इससे कोरोना चैन बनने से रोका जा सकेगा.

Last Updated : Apr 6, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.