जैसलमेर. पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध मरू महोत्सव 2023 का आयोजन 2 से 5 फरवरी तक होगा. मरू महोत्सव में चार दिन तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी एवं सेलिब्रिटी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पोकरण के साथ ही जैसलमेर खुहडी एवं सम में 2 से 5 फरवरी तक मरू महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मेला व्यवस्थाओं और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक ली. उन्होंने कार्यक्रमों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए.
एस्ट्रो टूरिज्म को दिया जाए बढ़ावा: जिला कलेक्टर डाबी ने जिला कलेक्ट्री सभा कक्ष में मरू महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि मरू महोत्सव के दौरान पहली बार एस्ट्रो टूरिज्म पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है ताकि मरू महोत्सव के दौरान आने वाले पर्यटक खुले आसमान में चांद एवं तारों के दृश्यों का शानदान अवलोकन कर सकें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मरू महोत्सव को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. मेले के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को बेहतर कराने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें: मरू महोत्सव 2023 का आयोजन 3 से 5 फरवरी तक, महोत्सव के रंगीन पोस्टर का विमोचन
सभी की सहभागिता से बेहतर हो आयोजन: उन्होंने सम वेलफेयर सोसायटी खुहड़ी सेण्ड्युन्स सोसायटी एवं पोकरण में 2 फरवरी को आयोजित होने वाले मरू महोत्सव के लिए होने वाले कार्यक्रमों में पूर्ण सहभागिता निभाने पर बल दिया. कलेक्टर ने कहा कि इस बार का मरू महोत्सव पर्यटकों के लिए यादगार साबित हो. इसके लिए हम सबको मिलकर बेहतर कार्य जिम्मेदारी के साथ समय पर सम्पादित करना है.
पढ़ें: Maru Mahotsav 2023: पोकरण में मरू महोत्सव का 2 फरवरी को आयोजन, परमाणु नगरी को पर्यटकों का इंतजार
प्रतियोगिता के निर्णयों में पूरी रहेगी पारदर्शिता: जिला कलेक्टर ने कहा कि मरू महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के निर्णय के लिए उस फील्ड के विशेषज्ञों की भूमिका पर इस बार विशेष जोर दिया जाएगा. ताकि प्रतियोगिता के परिणाम में पूरी पारदर्शिता रहे. बैठक के दौरान खुहड़ी एवं सम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान डेजर्ट नेशनल पार्क में संरक्षित गोडावण के साथ ही अन्य पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजन कराने पर भी चर्चा की गई.