जैसलमेर. जिले के डांगरी गांव में एक दर्दनाक वाक्या सामने आया है. यहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 29 बकरियां आग में जिंदा जल गईं, जबकि एक अधजलि बकरी की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, डांगरी गांव के पास स्थित दीनाराम की ढाणी के पास से बिजली लाइन गुजर रही है.
सोमवार को अचानक बिजली के तार टूटकर एक पशुबाड़े पर गिर गए, जिससे बाड़े में आग लग गई. बाड़े के अंदर करीब 30 बकरियां मौजूद थी, जिनमें 29 बकरियों की आग में जलने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक बकरी अधजलि हालत में मिली. ग्रामीण दीनाराम ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब अचानक बिजली की तार टूट कर उसके पशु बाड़े पर गिर गया. उसने तुरंत ही बिजली विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन आरोप है कि 1 घंटे बाद विद्युत लाइन काटी गई. इसी बीच उसकी बकरियां जल कर मर गई.
यह भी पढ़ें: दरियादिली: जिस महिला का पर्स चुराया, उसने ही बचाई सरकारी शिक्षिका की नौकरी, जानें पूरा माजरा
ग्रामीण दीनाराम ने आरोप लगाया कि पिछले लंबे समय से यहां विद्युत लाइनें ढीली थी और नीचे झूल रही थी. जिसकी शिकायत उसने लाइनमैन से भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि घर के पास ही बने बाड़े के आसपास बच्चे भी दिन में खेलते रहते हैं. गनीमत रही कि हादसे के समय कोई बच्चा या अन्य परिवार के सदस्य वहां मौजूद नहीं था. दीनाराम ने कहा की पशुपालन ही उसकी रोजी-रोटी का मुख्य जरिया था. ऐसे में एक साथ 29 बकरियों के मर जाने से उसको काफी नुकसान हुआ है.