पोकरण (जैसलमेर). इलाके के राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर कॉलेज निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा है. छात्राओं ने चुनावों में हुई धांधली की जांच की मांग के साथ ही चुनाव कमेटी को निलंबित करने की मांग भी की है. उनका कहना है कि कमेटी को निलंबित कर अन्य सदस्यों से इसकी जांच करवाई जाए.
छात्राओं ने ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय में चुनाव फार्म भरने की तारीख 22 अगस्त थी. जिसमें एबीवीपी से अध्यक्ष पद पर सुमित्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसमें कई कमियां रखी गईं थी. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उसकी कमियों को नकारते हुए, उसे निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया. जिसका विरोध करने पर भी उपखण्ड प्रशासन और कॉलेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पढ़ें: देश में आर्थिक मंदी की मार, 150 यूनिट बंद 2 व्यापारियों ने की खुदकुशी
बता दें कि छात्राओं ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उनकी मांगों को नहीं मना जाता है तो छात्राएं उग्र आंदोलन करेगी. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.