पोकरण (जैसलमेर). पोकरण से होकर गुजरने वाले जोधपुर रोड पर एक हादसा हुआ है. यहां पर बाइक की चेन में फंसने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. मासूम बच्ची बुरी तरह से चेन में फंस गई थी.
बता दें, बाइक पर सवार होकर एक दंपती देचू से पोकरण के लिए निकले थे, जिन्हे ये पता नहीं था कि हमारी मासूम बेटी की जान इसी बाइक की चेन ले लेगी. दंपती, जो देचू से पोकरण रिश्तेदारों से मिलने बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी पोकरण से होकर गुजरने वाले जोधपुर रोड पर बाइक की चेन में मासूम के मां की चुनरी फंसने से मासूम बुरी तरह से चेन में फंस गई, जिसकी उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: टोंक: हादसे में घायल युवक की मौत, परिवार के सामने संकट
समाजसेवी बासीदखां मेहर ने बताया, देचू से पोकरण अपने रिश्तेदारों से मिलने आ रही दंपती की बाइक पर दो मासूम और माता-पिता आ रहे थे. बाइक पर पीछे पत्नी के पास मासूम बेटी थी. ऐसे में मां की चुनरी फंसने से वह नीचे गिर गई और मासूम बच्ची बुरी तरह चेन में फंस गई. कड़ी मशक्कत के पास विभिन्न उपकरणों से बाइक की चेन को खोलकर लहुलुहान हालत में मासूम को बाहर निकालकर तत्काल निजी वाहन से पोकरण राजकीय अस्पताल में लाए. जहां डॉक्टरों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया.