जैसलमेर. दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर मचे हाहाकार के बीच सरकारों की ओर से इसके संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में जैसलमेर जिले के जिला कारागृह में भी बंद कैदियों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी गई और उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई गई.
जेल अधिकारी महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में बंद कैदी लंबे समय से यहीं पर है और इन दिनों कोई नया कैदी नहीं आया है इसलिए जेल में कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना कम है, फिर भी एहतियात के तौर पर कैदियों की काउंसलिंग की जा रही है कि वह दिन में बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें और सतर्क रहें.
पढ़ें- Corona Alert : एहतियात के तौर पर जैसलमेर में बंद रहे स्कूल-कॉलेज
जिला अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि पेशी पर जाने के बाद वापस आने वाले कैदियों को भी स्वास्थ्य जांच के बाद ही वापस जेल में लिया जा रहा है. साथ ही कैदियों से मिलने के लिए आने वाले उनके परिजनों और परिचितों को भी जाचने और हाथ बुलाकर ही मिलने दिया जा रहा है.
पढ़ें- खबर का असर: जैसलमेर कलेक्टर सख्त, सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कैदियों को समझाया गया है कि आपस में भीड़ नहीं करें और अधिक से अधिक समय अपने-अपने बैरकों में ही गुजारे. वहीं अगर किसी कैदी में सर्दी,खांसी और जुकाम के लक्षण दिखाई दे तो इसकी जानकारी जेल अधिकारियों से साझा करें ताकि समय पर उसकी स्वास्थ्य जांच करवाई जा सके.
दो होटलों में नियमावली नहीं की जा रही पूरी, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी हिदायत
पर्यटन नगरी जैसलमेर कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता के बीच पिछले दिनों जिला कलेक्टर नमित मेहता की ओर से होटल व्यवसायी और पर्यटन से जुडे लोगों की एक बैठक लेकर उन्हें होटल संचालन के लिये एक नियमावली दी गई थी, लेकिन जैसलमेर के कुछ होटल संचालकों की ओर से इस नियमावली को पूरा नहीं किया जा रहा था.
जिसको लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से शहर के सभी होटलों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान दो होटलों में नियमावली पूरी नहीं होने पर होटल मालिकों को हिदायद दी गई और इन होटलों के कमरों को सीज भी किया गया.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र कुमार बारूपाल के साथ जयुपर से कोरोना के चलते आये आब्जर्वर के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन दोनों होटलों में जांच के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया और सभी होटल संचालकों से अपील भी की कि वे नियमावली पूरी करें ताकि जैसलमेर जिले में कोरोना को रोका जा सके.