जैसलमेर. मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 10 बीडी जवाहर नगर में ठहरे मजदूरों की ओर से बकरे का गोश्त पकाने की बात सामने आई है. रविवार रात को यहां पर ठहरे मध्य प्रदेश के मजदूरों ने करीब 5 हजार 300 रुपए में बकरे का मीट खरीदकर लाए. रात के समय स्कूल परिसर में ही पकाकर खाए. इस कार्य में वहां पर तैनात शिक्षक भी मौजूद रहा.
सोमवार की सुबह जब इस बात का ग्रामीणों को पता चला तो उन लोगों में रोष व्याप्त हो गया. ऐसे में सूचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी माणक राम विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ समझाइश कर उनको शांत किया. शिक्षक जियाराम निवासी लाणेला सहित मध्यप्रदेश के 19 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने ले गए.
यह भी पढ़ेंः जैसलमेरः जेल में बंद कैदियों की परिजनों से करवाई जा रही 'ई-मुलाकात'
आपको बता दें कि मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में दूसरे प्रदेशों और जिलों के हजारों मजदूरों को सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में ठहराया गया है. रविवार रात को इन मजदूरों ने जिला प्रशासन को फोन पर खाने में कुछ न मिलने की सूचना दी. उसके बाद इन्हीं मजदूरों ने नहरी क्षेत्र से एक बकरा खरीद कर लाए और रात के समय विद्यालय परिसर में ही पकाकर खा लिए, जिसमें वहां पर कार्यरत शिक्षक भी उनके साथ शामिल रहा.
यह भी पढ़ेंः जोधपुरः जैसलमेर से पलायन कर रहे मध्य प्रदेश के मजदूरों की भामाशाहों ने की सहायता
थानाधिकारी माणक राम विश्नोई बताया कि सोमवार को होमगार्ड के जवान किशन सिंह, शिक्षक महिपाल, ग्रामीण रामेश्वर गोदारा ने फोन पर सूचना दी कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 10 बीडी जवाहर नगर में ठहरे श्रमिकों और एक शिक्षक द्वारा विद्यालय परिसर में रात में बकरे का मीट पकाकर खाया. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां पर पहले से गुस्साए ग्रामीणों के साथ समझाइश कर शिक्षक जियाराम सहित 19 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.