पोकरण (जैसलमेर). पोकरण नगरपालिका के वार्ड संख्या 24 स्थित एफसीआई गोदाम के पीछे जटिया समाज के श्मशान के समीप अवैध रुप से खनन किया जा रहा है. जिसको लेकर पालिका प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. वहीं जिसके कारण जटिया समाज के लोगों में पालिका के प्रति आए दिन रोष बढ़ता जा रहा है. वहीं जटिया समाज के नवयुवक मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र वर्मा, दिनेश गोंसाई, कुलदीप, ताराचंद ने बताया कि एफसीआई गोदाम के समीप जटिया समाज का श्मशान है और श्मशान की चार दीवारी बनी हुई है, वहां पर पिछले कई दिनों से भू-माफियों की ओर से अवैध खनन किया जा रहा है.
जिसके कारण वहां पर जगह-जगह पर गहरे गढ्ढे कर दिए गए है. जिसके कारण आने जाने में लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि श्मशान के पास नदी का बहाव होने के कारण वहां पर भू-माफियों की ओर से बजरी के नाम अवैध खनन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर: NH- 11 पर पोकरण के पास बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
वहीं इसको लेकर नगरपालिका प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को सूचित करने के बाद भी इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. जिसके कारण जटिया समाज के लोगों में पालिका के प्रति आए दिन रोष बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि समय रहते अवैध रूप से हो रहे खनन को बंद नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में जटिया समाज के लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की होगी.