ETV Bharat / state

जैसलमेरः शिकारियों ने हिरण का किया शिकार, आरोपी मौके से फरार

जैसलमेर के पोकरण में अज्ञात शिकारियों ने एक हिरण का शिकार किया, जहां बंदूक की आवाज सुनकर वन्यजीव प्रेमी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद शिकारी मृत हिरण को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 2:20 PM IST

Hunting deer with a gun in pokran, शिकारियों ने हिरण का जंगल में किया शिकार
शिकारियों ने हिरण का जंगल में किया शिकार

पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के गंगाराम की ढाणी के पास शिकारियों ने बंदूक से गोली चलाकर एक हिरण को मार गिराया. यही नहीं शिकारी मृत हिरण को गाड़ी में डालकर ले जाने की तैयारी भी कर रहे थे. इस दौरान वन्यजीव प्रेमी मौके पर पहुंच गए. जिस पर शिकारी मृत हिरण को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

शिकारियों ने हिरण का जंगल में किया शिकार

सुचना पर वन विभाग के अधिकारी और कार्मिक मौके पर पहुंचे और मृत हिरण को अपने कब्जे में लिया. गौरतलब है कि लाठी, भादरिया, धोलिया, गंगा राम की ढाणी सहित आसपास क्षेत्र में अच्छी खासी तादाद में हिरण विचरण करते हैं. जानकारी के अनुसार गंगाराम की ढाणी के पास कुछ शिकारी बोलेरो गाड़ी से बंदूक लेकर हिरण का शिकार करने के लिए पहुंच गए. इस दौरान शिकारियों ने हिरण को मार गिराया.

बंदूक से फायर होने की आवाज सुनकर यहां पास ही उठसर आ रहे रामलाल विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शिकारी मौके से फरार हो गए. फाल्गुनी पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के तहसील संयोजक राधेश्याम परमाणी, श्याम बिश्नोई मनोज, बिश्नोई खिवराराम सहित बड़ी संख्या में वन्य जीव प्रेमी मौके पर एकत्र हो गए.

पढे़ं- किसान आंदोलन के बीच नए साल का आगाज, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत

उन्होंने अपने वाहनों से शिकारियों का पीछा किया, लेकिन शिकारी उनके हत्थे नहीं चढ़े. उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वन अधिकारी जगदीश बिश्नोई, भंवरू राम, राजूराम, हनीफा खां, तग सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृत हिरण को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. इस संबंध में वन विभाग की ओर से हिरण शिकार का अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के गंगाराम की ढाणी के पास शिकारियों ने बंदूक से गोली चलाकर एक हिरण को मार गिराया. यही नहीं शिकारी मृत हिरण को गाड़ी में डालकर ले जाने की तैयारी भी कर रहे थे. इस दौरान वन्यजीव प्रेमी मौके पर पहुंच गए. जिस पर शिकारी मृत हिरण को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

शिकारियों ने हिरण का जंगल में किया शिकार

सुचना पर वन विभाग के अधिकारी और कार्मिक मौके पर पहुंचे और मृत हिरण को अपने कब्जे में लिया. गौरतलब है कि लाठी, भादरिया, धोलिया, गंगा राम की ढाणी सहित आसपास क्षेत्र में अच्छी खासी तादाद में हिरण विचरण करते हैं. जानकारी के अनुसार गंगाराम की ढाणी के पास कुछ शिकारी बोलेरो गाड़ी से बंदूक लेकर हिरण का शिकार करने के लिए पहुंच गए. इस दौरान शिकारियों ने हिरण को मार गिराया.

बंदूक से फायर होने की आवाज सुनकर यहां पास ही उठसर आ रहे रामलाल विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शिकारी मौके से फरार हो गए. फाल्गुनी पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के तहसील संयोजक राधेश्याम परमाणी, श्याम बिश्नोई मनोज, बिश्नोई खिवराराम सहित बड़ी संख्या में वन्य जीव प्रेमी मौके पर एकत्र हो गए.

पढे़ं- किसान आंदोलन के बीच नए साल का आगाज, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत

उन्होंने अपने वाहनों से शिकारियों का पीछा किया, लेकिन शिकारी उनके हत्थे नहीं चढ़े. उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वन अधिकारी जगदीश बिश्नोई, भंवरू राम, राजूराम, हनीफा खां, तग सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृत हिरण को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. इस संबंध में वन विभाग की ओर से हिरण शिकार का अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.