जैसलमेर. जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के बाद तेज गर्जना और बारिश हुई. जिससे दिनभर की तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली. शनिवार को दिनभर की गर्मी और उमस के बाद शाम के समय आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू जारी रही और शाम 7 बजे बाद से जिले में कई जगहों से तेज धूलभरी आंधी का दौर शुरू हुआ. आसमान में धूल के गुब्बार उठे.
इस दौरान कई क्षेत्रों में पेड़ों, होर्डिंग्स और बिजली के पोल गिरने की जानकारी भी मिली. देर रात तेज हवाओ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ और शुरुआती दौर में हल्की बारिश शुरू हुई और फिर रुक- रुक कर 2 घण्टो तक बारिश होती रही. कई क्षेत्रों में रात भर यह जारी रही. वहीं बारिश के चलते जगह-जगह पानी जमा हो गया. वहीं बारिश के साथ ही शहर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई भी बाधित हुई. कई क्षेत्रों में अभी तक विधुत आपूर्ति बहाल नहीं हो हुई.
हालांकि बारिश के बाद देर रात से ही ठंडी हवाएं चलने लगी, जिससे आमजन को गर्मी में भी सर्दी सा अहसास होने लगा. बारिश के बाद मौसम ठंडा और खुशगवार हो गया. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश के चलते ऐतिहासिक गड़ीसर झील में भी नालों से पानी की आवक हुई.