पोकरण (जैसलमेर). रामदेवरा से पहली बार कोई दुल्हन हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने ससुराल के लिए विदा हुई. दूल्हा बने राजेंद्र सिंह की इच्छा थी कि वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में घर ले जाए. इस तमन्ना को पूरा करने के लिए उदयपुर से हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया.
जानकारी के अनुसार, बूट से रामदेवरा पहुंची बारात में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात दूल्हा और दुल्हन को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर को उदयपुर से बुलाया गया. रविवार को हेलीकॉप्टर निर्धारित समय पर रामदेवरा पहुंच गया. हेलीकॉप्टर देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण भी पहुंचे. यह पहला मौका था जब रामदेवरा गांव से कोई भी दुल्हन हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने ससुराल (Man brings bride in helicopter in Jaisalmer) गई.
पढ़ें: वाह! दुल्हन को लाने हेलीकॉप्टर ले गया दूल्हा, देखने उमड़ा पूरा गांव
दूल्हा राजेन्द्र सिंह पेशे से चिकित्सक हैं. उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वह अपनी दुल्हन रामदेवरा निवासी संतोष कंवर को हेलीकॉप्टर में अपने घर ले जाए. हेलीकॉप्टर के आसपास पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया. वहीं, कोई अप्रिय वारदात नहीं हो, इसके लिए एंबुलेंस भी खड़ी रही. दूल्हा-दुल्हन के हेलिकॉप्टर से जाने का दृश्य देखने के लिए रामदेवरा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण एकत्रित हुए.
रेगिस्तान में हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन...
दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर महाबार के धोरों के बीच दूल्हा राजेंद्र सिंह अपनी दुल्हन संतोष कवर को हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचा तो हर कोई देखते रह गया. क्योंकि परिवार के लोगों के अलावा इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. एमबीबीएस दूल्हा राजेंद्र सिंह के अनुसार परिवार के लोगों की इच्छा थी कि दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ससुराल लाया जाए. परिवार कुछ पल का बड़ा बेसब्री से इंतजार था.
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र सिंह की बारात जैसलमेर के रामदेवरा निवासी नारायण सिंह के घर पर गई थी. रात्रि में फेरे होने के बाद आज विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसी दौरान दुल्हन को ससुराल ले जाने के लिए दूल्हे के परिवार ने विशेष तौर से गांव में हेलीकॉप्टर भेजा. करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक हवा में रहने के बाद दूल्हा राजेंद्र सिंह और दुल्हन संतोष कंवर नीचे उतरे तो परिवार के लोगों ने हेलीपैड पर ही फूलों से स्वागत किया. एमबीबीएस राजेंद्र सिंह के अनुसार मेरी बहनों और मेरे परिवार की इच्छा थी कि दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ससुराल लाया जाए. इसीलिए परिवार के लोगों ने हेलीकॉप्टर बुक करवाया था.
इस पल का इंतजार सबको बड़ा बेसब्री से था. आज के समय में हमारी समाज में बेटी और बहू में कोई फर्क नहीं समझते हैं. जब अचानक की हेलीकॉप्टर रेगिस्तान के दोनों के बीच नीचे उतरना लगा तो हर कोई देखता रह गया. आसपास के लोग हेलीकॉप्टर की जगह पर पहुंचे और करीबी से देखा तो विश्वास भी नहीं हुआ. उसके बाद आसपास के लोगों के साथ ही परिवार के लोगों ने हेलीकॉप्टर के साथ जमकर फोटो खिंचवाई. पिछले कुछ समय से ग्रामीण इलाकों में हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.