पोकरण. विकसित भारत संकल्प यात्रा का धार्मिक स्थल रामदेवरा में भव्य आयोजन हुआ. इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नवनिर्वाचित पोकरण विधायक संत प्रताप पुरी महाराज, जिला प्रमुख जैसलमेर प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुनीता भाटी समेत कई अधिकारी और नेता मौजूद रहे.
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए जो जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं, उन योजनाओं को समय पर पूरा करना है. उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास रखकर पोकरण विधानसभा व जैसलमेर में भारतीय जनता पार्टी को जो ऐतिहासिक जीत दिलाई है उसके लिए आभार. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव जीतकर कार्यभार संभाल लेंगे तब अर्थव्यवस्था सहित अन्य क्षेत्रों में भारत अग्रणी स्थान पर शुमार होगा.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस में प्रियंका गांधी की भूमिका पर अटकलें, लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय प्रचारक या उम्मीदवार
शेखावत ने गिनाई केंद्र के उपलब्धियां : ग्राम पंचायत रामदेवरा क्षेत्र में 16 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं के तहत करवाए गए कार्य का लोकार्पण किया गया. शेखावत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व के वर्षों में जहां ग्रामीण क्षेत्र में लाइट, पेयजल, सड़क, चिकित्सा सहित जो मूलभूत समस्याएं थी, उन समस्याएं को समाप्त किया जा रहा है. पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान बनाकर आवास प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में रहने वाले सबसे अंतिम पंक्ति के लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले ऐसी सोच प्रधानमंत्री जी रखते हैं. उसका सफल क्रियान्वयन हो इसके लिए सभी मिलकर काम भी कर रहे हैं.
जनता की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन : इस अवसर पर नव निर्वाचित विधायक संत प्रताप पुरी महाराज ने उपस्थित जनसभा का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने भी पोकरण क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है. आने वाले समय में यहां की समस्याएं प्राथमिकता के साथ समाप्त हो इसके लिए तत्परता से कार्य करेंगे. चिकित्सा, पेयजल, लाइट, शिक्षा, सड़क सहित जो अन्य मूलभूत सुविधाएं हैं, वह सभी लोगों को प्राथमिकता के साथ मिले इसके लिए काम किया जा रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा सभी अतिथियों का 51 किलो के फूलों की माला से स्वागत किया गया. सभा संपन्न होने के बाद सभी को विकसित भारत बनाने में सहयोग देने की शपथ भी दिलवाई गई. इस अवसर पर रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
केंद्रीय मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक : केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पोकरण के पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का प्रधान भगवतसिंह तंवर ने साफा पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. मंत्री के साथ विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार पोकरण पहुंचे महंत प्रतापपुरी महाराज बैठक में शामिल हुए. बैठक में जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोंलकी, प्रधान भगवतसिंह तंवर, पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, उप प्रधान मंजूरदीन मेंहर, भाजपा नेत्री सुनीता भाीट बैठक में मौजूद रहे. शेखावत ने लगभग 2 घंटे तक बैठक लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी द्वारा कार्यों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर लताड़ लगाई और आगे कार्यों में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए.
पोकरण विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया. बैठक में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, जिला परिषद् सीईओ भागीरथ बिश्नोई, उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी, वृताधिकारी कैलाश विश्नोई सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.