जैसलमेर. मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव में एक युवती का अपहरण कर उसके साथ जबरदस्ती शादी करने के प्रयास के मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. घटना के मुख्य आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है.
जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को पूर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद 2 आरोपी विक्रम सिंह व अभयसिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद गुरुवार को एक अन्य आरोपी त्रिलोकसिंह को भी मोहनगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की वारयल वीडियो में एक महिला और एक अन्य आरोपी नजर आ रहे हैं. उनकी भी लगातार तलाश जारी है और जल्द ही उनको भी दस्तयाब किया जाएगा.
पढ़ेंः राजस्थान : जैसलमेर में युवती का अपहरण कर जबरदस्ती लिए 'सात फेरे', पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा
बता दें कि गत 1 जून को जैसलमेर के सांखला गांव से पुष्पेन्द्र सिंह समेत उसके अन्य साथियों ने एक युवती का अपहरण कर उसे सुनसान जंगल में ले जाकर उससे जबरन शादी करने की कोशिश की गई थी. साथ ही मुख्य आरोपी के युवती को गोद में उठाकर फेरे लेते हुए का वीडियो बनाकर युवती के परिजनों को भेजकर धमकियां दी गई थी. इस युवती की शादी 12 जून को होनी थी. वहीं मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होने तथा अन्य आरोपियों द्वारा लगातार कहीं और शादी नहीं करने की धमकियां मिलने से भयभीत युवती के परिजनों ने 5 जून को ही चुपके से उसकी शादी करवा दी.