जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में स्थित चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना और वायुसेना ने साझा ऑपरेशन के तहत 4 हेलिना एंटी टैंक मिसाइल का ध्रुव हेलीकॉप्टर से फायर कर सफल परीक्षण किया है.
सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना और वायुसेना के विशेषज्ञ और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में एयर टू ग्राउंड फायरिंग टेस्ट कर दुश्मन के काल्पनिक ठिकाने को हिट कर अचूक निशाना साधा गया. यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है.
फिलहाल, सेना से जुड़े अधिकारी इस प्रशिक्षण को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मिसाइल 7 से 8 किलोमीटर तक की दूरी के लक्ष्य को भेद सकती है. हेलिना एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का हेलीकॉप्टर से दागे जाने वाला प्रारूप है, जिसे डीआरडीओ ने विकसित किया है. यह दुनिया के सर्वाधिक अत्याधुनिक एंटी टैंक हथियारों में से एक है.
गौरतलब है कि जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में डीआरडीओ और सेना वर्ष पर्यंत कई अत्याधुनिक हथियारों के प्रशिक्षण यहां करते हैं. इससे पहले भी पोकरण रेंज में हेलीकॉप्टर के जरिए इसका सफल प्रशिक्षण पहले भी किया जा चुका है.