ETV Bharat / state

जैसलमेर: जवाहर अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के लिए प्रसव कक्ष शुरू, नहीं किया जाएगा रेफर - jawahar hospital in jaisalmer

जैसलमेर के जिला मुख्यालय पर स्थित जवाहर अस्पताल में कोविड 19 से प्रभावित महिलाओं के लिए अलग से प्रसव कक्ष स्थापित किया गया है. जिसमें कोविड-19 महिलाओं के प्रसव के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं.

jaisalmer news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जैसलमेर न्यूज
कोविड-19 महिलाओं के लिए प्रसव कक्ष स्थापित
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 3:46 PM IST

जैसलमेर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उससे बचाव के लिए व्यापक जन जागरण के साथ ही कोरोना संक्रमितों के उपचार और उनकी स्वास्थ्य रक्षा को लेकर कई नवीन आयामों को मूर्त रूप दिया गया है.

कोविड-19 महिलाओं के लिए प्रसव कक्ष स्थापित

इन्हीं में से एक सुविधा जैसलमेर में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए प्रसव कक्ष बनाए गए हैं. ताकि प्रसूति और इसके बाद जच्चा-बच्चा और स्टाफ संक्रमण से मुक्त रह सके. राज्य सरकार के प्रयासों पर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित जवाहर अस्पताल में कोविड-19 से प्रभावित महिलाओं के लिए अलग से प्रसव कक्ष स्थापित किया गया है.

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे. आर. पंवार ने बताया कि जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं के विस्तार और विकास के लिए जारी प्रयासों के बाद जिला अस्पताल अब अपनी नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है. अब यहां कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के प्रसव के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं. इससे पहले अब तक इन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को प्रसव के लिए जोधपुर रेफर किया जाता था.

पढ़ें: राजनीतिक हाथों में चला गया किसान आंदोलन, लोगों की डिमांड पर ही बने हैं कानून : अर्जुन राम मेघवाल

जिला प्रशासन, यूएनएफपीए व जिला अस्पताल प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से निर्मित इस प्रसव कक्ष में जिले के किसी भी क्षेत्र से आने वाली कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के लिए अलग से प्रसव कराने की विशेष सुविधाएं उपलब्ध होगी. इसके लिए प्रसव कराने वाले स्टाफ को खासतौर पर प्रशिक्षित किए जाने के साथ ही पीपीई किट व अन्य आवश्यक उपकरण मुहैया कराए गए हैं. जिससे कि अन्य सामान्य महिलाएं प्रसव के दौरान संक्रमण से बची रह सकें.

जैसलमेर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उससे बचाव के लिए व्यापक जन जागरण के साथ ही कोरोना संक्रमितों के उपचार और उनकी स्वास्थ्य रक्षा को लेकर कई नवीन आयामों को मूर्त रूप दिया गया है.

कोविड-19 महिलाओं के लिए प्रसव कक्ष स्थापित

इन्हीं में से एक सुविधा जैसलमेर में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए प्रसव कक्ष बनाए गए हैं. ताकि प्रसूति और इसके बाद जच्चा-बच्चा और स्टाफ संक्रमण से मुक्त रह सके. राज्य सरकार के प्रयासों पर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित जवाहर अस्पताल में कोविड-19 से प्रभावित महिलाओं के लिए अलग से प्रसव कक्ष स्थापित किया गया है.

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे. आर. पंवार ने बताया कि जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं के विस्तार और विकास के लिए जारी प्रयासों के बाद जिला अस्पताल अब अपनी नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है. अब यहां कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के प्रसव के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं. इससे पहले अब तक इन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को प्रसव के लिए जोधपुर रेफर किया जाता था.

पढ़ें: राजनीतिक हाथों में चला गया किसान आंदोलन, लोगों की डिमांड पर ही बने हैं कानून : अर्जुन राम मेघवाल

जिला प्रशासन, यूएनएफपीए व जिला अस्पताल प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से निर्मित इस प्रसव कक्ष में जिले के किसी भी क्षेत्र से आने वाली कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के लिए अलग से प्रसव कराने की विशेष सुविधाएं उपलब्ध होगी. इसके लिए प्रसव कराने वाले स्टाफ को खासतौर पर प्रशिक्षित किए जाने के साथ ही पीपीई किट व अन्य आवश्यक उपकरण मुहैया कराए गए हैं. जिससे कि अन्य सामान्य महिलाएं प्रसव के दौरान संक्रमण से बची रह सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.