ETV Bharat / state

जैसलमेर : प्रसाद की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की सैंपल लेने की कार्रवाई - नकली मावे की मिठाई की शिकायत

जैसलमेर के पोकरण में मंगलवार को नकली मावे की मिठाई की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई की दुकानों पर सैंपल लेने की कार्रवाई की. इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मावे की मिठाई के सैंपल लिए. अधिकांश दुकानदारों के पास दुकानों का अनुज्ञा पत्र नहीं होने से उन दुकानदारों को नोटिस जारी कर अनुज्ञा पत्र लेने के निर्देश दिए.

जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें, Religious Place Ramdevra,
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की सैंपल लेने की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:21 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). धार्मिक स्थली रामदेवरा में लंबे समय से नकली मावे की मिठाई बिकने की सूचना मिल रही थी. जिस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पुरबिया के नेतृत्व में आकस्मिक रूप से रामदेवरा पहुंच कर मिठाई की दुकानों पर सैंपल लेने की कार्रवाई की. इससे रामदेवरा क्षेत्र में मिठाई की दुकान लगाकर बैठे दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

अधिकांश दुकानदार अपनी अपनी दुकान मौके से बंद कर भाग छूटे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से मावे की मिठाई के सैंपल लिए गए. वहीं, अधिकांश दुकानदारों के पास दुकानों का अनुज्ञा पत्र नहीं होने से उन दुकानदारों को नोटिस जारी कर अनुज्ञा पत्र लेने के निर्देश दिए गए. पूरे दिन चली कार्रवाई में प्रसाद दुकानदार सहित किराना दुकान होटल ढाबे सहित अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें- जैसलमेर में भी पेट्रोल 100 के पार, आमजन की जेब पर बढ़ा भार

गौरतलब है कि धार्मिक स्थल होने के कारण रामदेवरा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से मिलावटी और नकली मावे की मिठाई बिकने की जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग को मिल रही थी. ऐसे में मंगलवार को रामदेवरा पहुंच कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से मिलावटी और नकली मिठाई के सैंपल लेने की कार्रवाई की गई. सैंपल को जांच के लिए जोधपुर स्थित लैब में भिजवाया गया है, अगर सैंपल में मिलावटी होने की पुष्टि होती है तो सरकारी नियमानुसार संबंधित दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

पोकरण (जैसलमेर). धार्मिक स्थली रामदेवरा में लंबे समय से नकली मावे की मिठाई बिकने की सूचना मिल रही थी. जिस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पुरबिया के नेतृत्व में आकस्मिक रूप से रामदेवरा पहुंच कर मिठाई की दुकानों पर सैंपल लेने की कार्रवाई की. इससे रामदेवरा क्षेत्र में मिठाई की दुकान लगाकर बैठे दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

अधिकांश दुकानदार अपनी अपनी दुकान मौके से बंद कर भाग छूटे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से मावे की मिठाई के सैंपल लिए गए. वहीं, अधिकांश दुकानदारों के पास दुकानों का अनुज्ञा पत्र नहीं होने से उन दुकानदारों को नोटिस जारी कर अनुज्ञा पत्र लेने के निर्देश दिए गए. पूरे दिन चली कार्रवाई में प्रसाद दुकानदार सहित किराना दुकान होटल ढाबे सहित अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें- जैसलमेर में भी पेट्रोल 100 के पार, आमजन की जेब पर बढ़ा भार

गौरतलब है कि धार्मिक स्थल होने के कारण रामदेवरा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से मिलावटी और नकली मावे की मिठाई बिकने की जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग को मिल रही थी. ऐसे में मंगलवार को रामदेवरा पहुंच कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से मिलावटी और नकली मिठाई के सैंपल लेने की कार्रवाई की गई. सैंपल को जांच के लिए जोधपुर स्थित लैब में भिजवाया गया है, अगर सैंपल में मिलावटी होने की पुष्टि होती है तो सरकारी नियमानुसार संबंधित दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.